Cars Under 5 Lakhs: 5 लाख रुपये से कम कीमत में मिलती हैं ये शानदार कारें, माइलेज भी है जबरदस्त
Cars Under 5 Lakh: अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट कम है तो हम आपको कुछ कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनमे से अपने लिए एक विकल्प का चुनाव कर सकते है.
Affordable Cars: देश में हर महीने बड़ी संख्या में कारों की बिक्री होती है. जिसमें हैचबैक, सेडान, एसयूवी और लग्जरी कारों के बहुत से मॉडल्स शामिल हैं. लेकिन इसमें सबसे अधिक हैचबैक सेगमेंट में बिक्री होती है, क्योंकि ये साइज में छोटी होती हैं और इनकी कीमत भी कम होती है. साथ ही साथ इनमें माइलेज भी अधिक मिलता है. अगर आप भी एक सस्ती कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से कम है.
मारुति ऑल्टो के 10
मारुति सुजुकी की ऑल्टो के10 फिलहाल देश की सबसे किफायती कार है. यह बाजार में Std, Lxi, Vxi, Vxi+ जैसे चार वेरिएंट्स में मौजूद है. इसमें एक 1.0L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67bhp पॉवर और 89Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसका बूट स्पेस 214 लीटर का है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है.
रेनॉल्ट क्विड
5 लाख रुपये से कम कीमत में यह भी एक शानदार विकल्प है. इस कार में दो इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें एक 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल और दूसरा 0.8 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसकी एक्स शोरूम 4.70 लाख रुपये से शुरू होती है.
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
मारुति की इस कार में एक 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 66 बीएचपी की पॉवर और 89 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिलता है. इस कार शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है. यह कार सीएनजी पर 32 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज मिलता है.
मारुति इको
यह कार 5 और 7 सीटर लेआउट में आती है. इस कार में एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 72.4 बीएचपी की पावर और 98 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह कार सीएनजी पर 20 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.27 लाख रुपये से है.