Cars Under 9 Lakh: नौ लाख रुपये के बजट में आती हैं ये शानदार कारें, देखें पूरी लिस्ट
Budget Cars: कार खरीदने के लिए सभी का अपना-अपना बजट होता है. इसलिए कार लेने से पहले सोच विचार करना बेहतर होता है.
Best Cars Under 9 Lakh: देश में हर प्राइस रेंज में कारों के ढेर सारे मॉडल्स उपलब्ध हैं, ऐसे में यदि आप भी एक नई कार खरीदने वाले हैं और आपका बजट 9 लाख रुपये तक का है तो आप यहां बताए जा रहे कुछ कारों पर विचार कर सकते हैं.
होंडा अमेज
होंडा अमेज फेसलिफ्ट दो इंजन विकल्पों में आती है, जिसमें 90 bhp की पॉवर और 110Nm का टार्क पैदा करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 99 bhp की पॉवर और 200 Nm का टार्क पैदा करने वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है. ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट और सीवीटी यूनिट मिलता है. 9 लाख रुपये से कम में इसके 4 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं.
टाटा टिआगो ईवी
यह कार 19.2kWh और 24kWh के दो बैटरी पैक विकल्पों में आती है, जो क्रमशः 250 किमी और 315 किमी की रेंज देने में सक्षम है. 19.2kWh बैटरी पैक के साथ लगा इलेक्ट्रिक मोटर 60bhp की पॉवर और 110 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि 24kWh बैटरी पैक के साथ लगा मोटर 74 bhp की पॉवर और 114 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है.
टोयोटा ग्लैंजा
नई Toyota Glanza, 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, डुअल VVT पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 89 bhp की पॉवर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है. ई-सीएनजी इंजन 30.61km/kg की माइलेज के साथ 76 bhp की पॉवर और 98.5 Nm का टार्क जेनरेट करता है. पेट्रोल इंजन को पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट और एएमटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है, जबकि ई-सीएनजी वेरिएंट में केवल पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है. 9 लाख रुपये से कम कीमत में इस कार के 5 वैरिएंट्स मौजूद हैं.
टाटा पंच
Tata Punch में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नेचरली एस्पिरेटेड, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 84bhp की पॉवर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या एएमटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है. इसके अधिकतर वेरिएंट्स 9 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं.
टाटा टिगोर
Tata Tigor में एक 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, NA Revotron पेट्रोल इंजन मिलता है जो 85 bhp की पॉवर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है. वहीं इसका CNG वर्जन 72bhp की पॉवर और 95 Nm का टार्क जेनरेट करता है, और इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट ही मिलता है. इस कार के सभी वेरिएंट्स 9 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं.