कार खरीदना चाहते हैं और बजट है चार लाख रुपये, यहां देखें दमदार ऑप्शन्स
Cars Under Four Lakh Rupees: लोग कार खरीदने से पहले गाड़ी की कीमत को लेकर टेंशन में रहते हैं. मार्केट में चार लाख रुपये तक की कीमत में भी कारें आ रही हैं. इनमें मारुति और बजाज के मॉडल शामिल हैं.
Cheapest Cars in India: लोग कार खरीदने के लिए सबसे पहली चीज जो देखते हैं, वो कार की कीमत है. लोग अक्सर कम कीमत में एक बेहतर कार खरीदना चाहते हैं. वहीं अगर किसी का गाड़ी खरीदने का बजट केवल चार लाख रुपये है, तो इस प्राइस-रेंज में भी भारतीय बाजार में गाड़ियां हैं.
4 लाख रुपये की रेंज की कारें
भारतीय बाजार में चार लाख रुपये की रेंज में भी गाड़ियां शामिल हैं. इसमें मारुति सुजुकी के मॉडल शामिल हैं और साथ ही बजाज की टैक्सी भी इसी प्राइस-रेंज में आती है. तो चलिए चार लाख रुपये की रेंज में आने वाली कारों के बारे में जानते हैं.
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10)
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 एक बजट-फ्रेंडली कार है. कम कीमत की होने के बावजूद इस कार में कई फीचर्स को रखा गया है. मारुति सुजुकी की इस कार में ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस कार के स्टीयरिंग में ही ऑडियो एंड वॉयस कंट्रोल फीचर को जोड़ा गया है. ऑल्टो के10 में डिजिटल स्पीड डिस्प्ले के साथ में स्पीडोमीटर लगा है.
मारुति की इस कार में स्मार्टफोन नेविगेशन का फीचर स्मार्टप्ले स्टूडियो के साथ दिया गया है. इस कार में बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए 4 स्पीकर्स भी लगाए गए हैं. मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 की एक्स-शोरूम प्राइस 3.99 लाख रुपये से शुरू है.
बजाज क्यूट (Bajaj Qute)
बजाज क्यूट एक ऑटो-टैक्सी है. इस टैक्सी में 216.6 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जिससे 9.15 kW की मैक्सिमम पावर मिलती है. इस टैक्सी की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 20.6 लीटर है. इसके LPG और CNG दोनों वेरिएंट्स में तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं. इस छोटी टैक्सी की खासियत ये है कि इसे ट्रैफिक में आसानी से चलाया जा सकता है. इस टैक्सी में सामान रखने के लिए काफी स्पेस भी दिया गया है. इस ऑटो-टैक्सी की एक्स-शोरूम प्राइस 3.61 लाख रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें
Cheapest Bikes in India: मार्केट में मिल रहीं ये सबसे सस्ती बाइक, हीरो और बजाज के मॉडल शामिल