Cars Waiting Period: टाटा नेक्सन, मारूति ब्रेजा और हुंडई क्रेटा के लिए करना पड़ेगा इतना लंबा इंतजार, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड
अगर आप भी टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा या फिर हुंडई की क्रेटा लेने का प्लान बना रहे हैं तो उसके पहले जान लीजिए किस कार के लिए कितना इंतज़ार करना पड़ेगा.
Tata Nexon, Maruti Brezza and Hyundai Creta Waiting Period: पिछले लंबे समय से भारतीय बाजार में कुछ सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों भारी डिमांड रही है और ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स भी हैं. जी हां! हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा के बारे में. इन तीनों कारों की देश में इतनी अधिक हाई डिमांड है कि इनकी डिलीवरी के लिए 3 सप्ताह से लेकर 9 महीने तक का ग्राहकों को इंतजार करना पड़ रहा है. अगर आप भी इनमें से कोई कार खरीदने वाले हैं, तो आपको इससे पहले इनके वेटिंग पीरियड के बारे में जरूर जान लेना चाहिए.
टाटा नेक्सन वेटिंग पीरिय
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक टाटा नेक्सन के लिए ग्राहकों को 5-7 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है, जो कि इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के लिए लागू है, वहीं इसके मैनुअल वेरिएंट्स पर कंपनी 3-4 सप्ताह का वेटिंग पीरियड दे रही है. Tata Nexon में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, को क्रमशः 118bhp/170Nm और 108bhp/260Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.
मारुति ब्रेज़ा वेटिंग पीरियड
मारुति ने अपनी इस कार को पिछले ही साल अपडेट किए था. इस कार के लिए ग्राहकों को अलग अलग शहरों और वेरिएंट्स की उपलब्धता के आधार पर 7 से 9 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. नई मारुति ब्रेज़ा में एक 1.5L का K15C पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस किया गया है. यह इंजन 103bhp की मैक्सिमम पॉवर और 137 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. यह कार स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और अपर मॉडल्स में पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है.
हुंडई क्रेटा वेटिंग पीरियड
Hyundai Creta के डीजल इंजन वाले वेरिएंट E, EX और S के लिए ग्राहकों को 6 से 7 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. वहीं इसके S+ और SX (O) ऑटोमैटिक वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 6 महीने से कम है. इसके SX वैरिएंट के लिए वेटिंग टाइम करीब 5 महीने है. यदि आप हुंडई क्रेटा का पेट्रोल वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 7 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है. जबकि इस कार के SX (O) iVT वैरिएंट पर 5 महीने, E वैरिएंट के लिए 4 महीने और EX व SX iVT वैरिएंट के लिए 3 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है.