Cars With 6 Airbags: 6 एयरबैग के साथ आती हैं किफायती कारें, देखें पूरी लिस्ट
Kia Carens: किआ कैरेंस के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलता है. इसमें एक 1.5L टर्बो पेट्रोल और एक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPVs में से एक 1.5L डीजल का विकल्प मिलता है.
Six Airbag Cars: सुरक्षित वाहनों की बढ़ती मांग के साथ कार निर्माता कंपनियां अब अपने वाहनों में अधिक सुरक्षा फीचर्स देने लगी हैं. भारत सरकार के निर्देशानुसार अक्टूबर, 2023 से सभी कारों में कम से कम 6 एयरबैग देना अनिवार्य है. अभी भी कई कारों में 6 एयरबैग्स का विकल्प मिलता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें 6 एयरबैग्स मौजूद हैं, जिनकी कीमत 15 लाख रुपये से कम है.
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस एस्टा
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस के एस्टा वेरिएंट में 6 एयरबैग का स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये के बीच है. साथ ही इसमें वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर वॉशर वाइपर, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, आइसोफिक्स माउंट्स और 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं. इसमें 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83bhp की पॉवर जेनरेट करता है.
हुंडई ऑरा एसएक्स (ओ)
हुंडई ऑरा एसएक्स (ओ) में भी 6 एयरबैग का फीचर मिलता है. इसमें एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83bhp की पॉवर 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और इंजन इम्मोबिलाइज़र जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.61 लाख रुपये है.
मारुति सुजुकी बलेनो जीटा
मारुति सुजुकी की बलेनो हैचबैक के जेटा वेरिएंट से ऊपर 6 एयरबैग्स का फीचर मिलता है. इसमें एक रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ब्रेक असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें K12N डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो 90bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.38 लाख रुपये से शुरू होती है.
हुंडई आई20 एस्टा (ओ)
हुंडई आई20 एस्टा (ओ) में 6 एयरबैग मिलता है. साथ ही इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर और इंफोटेनमेंट पर डिस्प्ले के साथ रियर कैमरा मिलता है. इस कार में एक 1.2L पेट्रोल और एक 1.0L पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.04 लाख रुपये से 11.88 लाख रुपये के बीच है.
हुंडई वेन्यू एसएक्स (ओ)
हुंडई वेन्यू के टॉप-स्पेक SX (O) वेरिएंट में 6 एयरबैग का फीचर मिलता है. साथ ही इसमें एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट, पार्ट-लेदर सीट अपहोल्स्ट्री और एयर प्यूरीफायर भी मिलता है. इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल आईएमटी, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी और 1.5 लीटर डीजल मैनुअल का विकल्प मिलता है. इस कार की कीमत 12.35 लाख रुपये से 13.18 लाख रुपये के बीच है.
किआ कैरेंस
किआ कैरेंस के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलता है. साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें एक 1.5L टर्बो पेट्रोल और एक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPVs में से एक 1.5L डीजल का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है.