Car Safety Features: इस समय सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों में सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने लगी हैं. इसके लिए गाड़ियों में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानि ADAS मिलने लगा है. यह एक बेहद आधुनिक तकनीक है, जो बहुत से सॉफ्टवेयर के साथ काम करता है. इससे कार के कैमरे, रडार और अन्य सेंसर ऑटोमैटिक रूप से जुड़े होते हैं. जो कि सड़क हादसों को रोकने में सहायक होता है. फिलहाल देश में यह फीचर कुछ ही गाड़ियों में मिल रहा है. यदि आप भी इस सिस्टम से लैस एक कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ही कारों के बारे में. 


एमजी एस्टर


यह कार अपने सेगमेंट में लेवल 2 ADAS सिस्टम से लैस पहली कार है. इस प्रणाली में फ्रंट कोलेजन वार्निंग, लेन-कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई-बीम असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे ढेर सारे फीचर्स सम्मिलित हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.32 लाख रुपये है. 


होंडा सिटी ई: एचईवी 


होंडा की इस हाइब्रिड सेडान कार में होंडा की सेंसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, कोलेजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं. इस कार में हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.5-लीटर एटकिंसन-साइकिल पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 19.89 लाख रुपये है.


एमजी ग्लोस्टर


एमजी की इस एसयूवी के अपडेटेड वर्जन में हाल ही में कंपनी ने ADAS का फीचर शामिल किया है. इस सिस्टम में फॉरवर्ड कोलेजन वार्निंग, लेन डिपार्चर, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार में दो तरह के डीजल इंजन मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 32 लाख लाख रुपये है. 


महिंद्रा एक्सयूवी 700


महिंद्रा अपनी इस प्रीमियम एसयूवी में ADAS सिस्टम देती है. इस सुरक्षा सिस्टम में ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, ड्राइवर एसिस्ट अलर्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, क्रूज़ कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट जैसे ढेर सारे फीचर्स शामिल हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.45 लाख रुपये है. 


एमजी जेडएस ईवी 


एमजी की यह इलेक्ट्रिक कार भी ADAS सिस्टम से लैस है. इस कार में मिलने वाले सिस्टम में रियर क्रॉस ट्रैफ़िक अलर्ट, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण फीचर्स मिलते हैं. यह कार 22.58 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें :- वोल्वो ने दिया अपने ग्राहकों को झटका, बढ़ाई अपनी इन कारों की कीमतें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI