Cars With Air Purifier: देश की राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. ऐसे में लोगों का सड़कों पर निकलना भी मुश्किल हो गया है. वहीं बाइक से आने-जाने वालों के लिए ये समस्या और भी बड़ी है. इतना ही नहीं अगर लोग चार पहिया वाहन से सफर कर रहे हैं, तो भी उन्हें इस प्रदूषण का वार झेलना पड़ रहा है. अगर आप आज के समय में गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो कार लेने में ये जरूर चेक करें कि उस कार में एयर प्यूरीफायर का फीचर है या नहीं. हम आपको यहां ऐसे ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें एयर प्यूरीफायर लगा मिलता है. वहीं ये कारें आम आदमी के बजट में भी आती हैं.


होंडा अमेज (Honda Amaze)


होंडा अमेज उन कारों की लिस्ट में शामिल है, जिनमें एयर प्यूरीफायर लगा मिलता है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 7,62,800 रुपये से शुरू है. ये कार पांच कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. होंडा की इस कार में 1199 cc, 1.2-लीटर, i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा मिलता है. इस इंजन से 6,000 rpm पर 90 PS की पावर और 4,800 rpm पर 110 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन में 18.6 kmpl का और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 18.3 kmpl का माइलेज देती है.



टाटा नेक्सन (Tata Nexon)


टाटा नेक्सन भी एक शानदार कार है. ये कार टोटल 100 वेरिएंट्स में मार्केट में मौजूद है. इस कार में भी रंगों के पांच ऑप्शन दिए गए हैं. टाटा नेक्सन में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी लगा मिलता है. गाड़ी की हवा को बेहतर बनाने के लिए इस कार में एयर प्यूरीफायर का फीचर भी मिलता है. गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं. टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है.



महिंद्रा XUV700 (Mahindra XUV700)


महिंद्रा XUV700 एक 5-सीटर कार है. इस गाड़ी में mHawk CRDi इंजन लगा मिलता है. इस इंजन से 3,750 rpm पर 152.87  kW की पावर मिलती है और 1,500-2,000 rpm पर 360 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस गाड़ी में भी एयर प्यूरीफायर का फीचर मिलता है. महिंद्रा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू है.



यह भी पढ़ें


1 लाख रुपये दें और घर ले आएं 34 km से ज्यादा माइलेज देने वाली Maruti की यह कार, EMI सिर्फ इतनी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI