Air Purifier Cars: प्रदूषण एक कड़वे सच की तरह है, जो शायद अब हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या, इसकी वजह से काम-काज प्रभावित होता है. साथ ही विशेषज्ञ घर में रहने की सलाह देते हैं जोकि हर समय संभव नहीं है. आपको किसी न किसी काम से बाहर जाना ही पड़ता है. इसीलिए हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें एयर प्यूरीफायर की सुविधा मौजूद है. 


निसान मैग्नाइट (एक्सवी प्रीमियम + टेक पैक)


जापानी कार निर्माता कंपनी की कारें लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है. निसान की कारें माइलेज, परफॉर्मेंस और दमदार होती हैं. अगर आप भी निसान की कारों को पसंद करते हैं, तो ये कार आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. क्योंकि कंपनी इस कार में बाकी फीचर्स के साथ-साथ एयर प्यूरीफायर की सुविधा भी दे रही है. इस कार की शुरुआती कीमत 8.38 लाख रूपये, एक्स शोरूम है. साथ ही इसके इसके टेक-पैक की कीमत भी करीब 30,000 रूपये ज्यादा है.


रेनॉल्ट किगर


निसान मैग्नाइट की तरह, कंपनी ने इस कार में भी एयर प्यूरीफायर की सुविधा के साथ इस कार को विकल्प के रूप में पेश किया है. कंपनी ने ये सुविधा स्मार्ट प्लस पैकेज Kiger के RXZ वेरिएंट में दी है. इस कार की कीमत 8.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है.


हुंडई आई20


हुंडई की प्रीमियम हैचबैक आई20 कार में इन बिल्ट एयर प्यूरीफायर सुविधा दी गयी है. इसके अलावा इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स भी मौजूद हैं. हुंडई ने एयर प्यूरीफायर की सुविधा इसके रेंज-टॉपिंग एस्टा (ओ) वेरिएंट में दी है. इस कार की कीमत 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है.


इन कारों में भी मिलता है एयर प्यूरीफायर


भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इन कारों के अलावा हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी ज़ेडएस इलेक्ट्रिक कार, हुंडई वेन्यू और किआ कार्निवल जैसी अलग-अलग कीमत रेंज की कारों में भी कंपनियां एयर प्यूरीफायर की सुविधा दे रहीं हैं.


यह भी पढ़ें- SUV Car and MPV Car: कैसे पहचानें कार एसयूवी है या एमपीवी, आसान भाषा में समझें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI