(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cars With Big Space: ले जाना पड़ता है गाड़ी में ज्यादा सामान, तो बड़े बूट स्पेस वाली इन कारों पर कर सकते हैं विचार
अगर आप भी ऐसी कार की तलाश मे हैं जिसमें बड़ा बूट स्पेस हो, तो हम आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताने वाले हैं जो किफायती दामों में उपलब्ध हैं.
Big Boot Space Cars: यदि आपको अक्सर लंबी यात्रा पर ज्यादा सामान लेकर निकलना पड़ता है और आपकी कार में स्पेस कम पड़ रहा है, तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में जो बड़े बूट स्पेस के साथ आती हैं और इनकी कीमत भी 10 लाख रुपये से कम है.
मारूति वैगनआर
Maruti WagonR देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इसमें 341-लीटर का बड़ा बूटस्पेस मिलता है, इसलिए इसमें ज्यादा सामान रखा जा सकता है. इस कार में 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल के दो इंजन विकल्प मिलते हैं. इस कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. यह कार सीएनजी में भी उपलब्ध है.
इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.47 लाख रुपये है.
मारूति बलेनो
Maruti Baleno कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है. इसमें 318 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इस कार में एक 1.2-लीटर का ड्यूल जेट VVT पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही सीएनजी का भी विकल्प मिलता है. फीचर्स के तौर पर इस कार में 360-डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले भी दिए गए हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है.
होंडा अमेज
इस कॉम्पैक्ट सेडान कार में 420 लीटर का बड़ा बूटस्पेस दिया गया है. यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों ही विकल्पों में मौजूद है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.65 लाख रुपये है.
किआ सोनेट
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 392 लीटर का बड़ा बूटस्पेस देखने को मिलता है, जिसमें काफी अधिक सामान रखा जा सकता है. इस कार में कनेक्टेड कार टेक, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग समेत ढेर सारे अन्य भी फीचर्स मिलते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है.
रेनो काइगर
रेनो की इस कार में 405 लीटर से अधिक का बूट स्पेस देखने को मिलता है. फीचर्स की बात करें तो इस कार में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, जैसे फीचर शामिल हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है.