Cars With Panoramic Sunroof: Mahindra से लेकर Hyundai तक, इन गाड़ियों में मिलता है पैनोरमिक सनरूफ, जानें कितनी है कीमत
महिंद्रा की नई कार एक्सयूवी 3एक्सओ को कंपनी ने इसी साल अप्रैल में देश में लॉन्च किया था. इस एसयूवी में कंपनी ने एक शानदार Panoramic Sunroof उपलब्ध कराया है.
![Cars With Panoramic Sunroof: Mahindra से लेकर Hyundai तक, इन गाड़ियों में मिलता है पैनोरमिक सनरूफ, जानें कितनी है कीमत Cars with Panoramic sunroof Mahindra XUV 3XO Kia Seltos MG Astor Hyundai Creta powertrain features price details here Cars With Panoramic Sunroof: Mahindra से लेकर Hyundai तक, इन गाड़ियों में मिलता है पैनोरमिक सनरूफ, जानें कितनी है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/c74ed89ae58909acdf60241c155f588717227870928791071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cars With Panoramic Sunroof: भारतीय बाजार में गाड़ियों में कई आधुनिक फीचर्स देने का चलन शुरू हो गया है. वहीं कई प्रीमियम गाड़ियों में अब पेनोरेमिक सनरूफ भी दिया जाता है जो देश के लोगों को काफी पसंद आता है. हालांकि पेनोरेमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof) कंपनियां अपनी प्रीमियम गाड़ियों में ही ज्यादातर प्रदान करती हैं. इसी में मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई तक की गाड़ियां भी शामिल हैं जिनमें पेनोरेमिक सनरूफ मिल जाता है. आइए जानते हैं इन गाड़ियों के बारे में.
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ (Mahindra XUV 3XO)
महिंद्रा की नई कार एक्सयूवी 3एक्सओ को कंपनी ने इसी साल अप्रैल में देश में लॉन्च किया था. इस एसयूवी में कंपनी ने एक शानदार Panoramic Sunroof उपलब्ध कराया है. हालांकि यह फीचर कार के टॉप वेरिएंट में मिलता है. साथ ही इस कार के टॉप वेरिएंट कि एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये रखी गई है.
एमजी एस्टर (MG Astor)
एमजी मोटर की बेहतरीन कार एस्टर में भी आपको पेनोरेमिक सनरूफ फीचर मिल जाता है. हालांकि एमजी एस्टर के सेलेक्ट और इससे ऊपर के वेरिएंट्स में ही सनरूफ ऑफर किया जाता है. एमजी एस्टर की एक्स शोरूम कीमत 13.11 लाख रुपये रखी गई है जिसमे आपको पेनोरेमिक सनरूफ मिलता है. साथ ही इस कार में कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं.
किआ सेल्टॉस (Kia Seltos)
किआ सेल्टॉस कंपनी की एक बेस्ट सेलिंग कार्स में शामिल है. किआ सेल्टॉस के HTX और इससे ऊपर के वेरिएंट्स में ही कंपनी पेनोरेमिक सनरूफ फीचर प्रदान करती है. वहीं इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.45 लाख रुपये रखी गई है. किआ सेल्टॉस में दमदार पावरट्रेन के साथ एक आकर्षक डिजाइन भी मिलता है. वहीं बाजार में यह कार हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है.
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शुमार हुंडई क्रेटा में भी कंपनी पेनोरेमिक सनरूफ ऑफर करती है. हालांकि इस कार के हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन में सनरूफ का ऑप्शन दिया गया है. वहीं इस कार के S(O) और इससे ऊपर वाले वेरिएंट्स में ही पेनोरेमिक सनरूफ का ऑप्शन मिलता है. इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.36 लाख रुपये रखी गई है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)