Car Safety Features: भारत में बेची जाने वाली सभी कारों में 1 अक्टूबर, 2023 से स्टैंडर्ड रूप से छह एयरबैग से लैस होना अनिवार्य है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने यह नियम लागू किया है. इससे पहले, 1 जनवरी, 2022 को या उसके बाद बेचे जाने वाले सभी वाहनों के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग अनिवार्य कर दिया गया था. हालांकि कुछ कारों में मौजूदा समय में भी 6 एयरबैग का फीचर मिलता है. आइए देखते हैं उन कारों की लिस्ट. 


हुंडई आई20


हुंडई i20 Asta (O) में मॉडल छह एयरबैग का विकल्प मिलता है. यह कार 3-स्टार GNCAP रेटिंग के साथ आती है. इस कार में दो इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें एक 83hp/ 115Nm वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और 120hp/ 172Nm पॉवर वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.77 लाख से 11.88 लाख रुपये है.


हुंडई ग्रैंड आई10 निओस


हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के टॉप-स्पेक मॉडल में छह एयरबैग मिलता है. यह इस फीचर के साथ आने वाली सबसे सस्ती कार है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.95 लाख से 8.51 लाख रुपये के बीच है. बाकी सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रूप से चार एयरबैग मिलते हैं. इस कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp/114Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.  


मारुति सुजुकी बलेनो


मारुति सुजुकी बलेनो के जेटा और अल्फा ट्रिम्स में मानक रूप से छह एयरबैग, जबकि अन्य वेरिएंट्स में 2 एयरबैग मिलते हैं. इसमें एक 1.2-लीटर इंजन मिलता है जो पेट्रोल मोड में 90hp और 113Nm और CNG मोड में 77.5hp और 98.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.38 लाख से 9.88 लाख रुपये के बीच है. 


हुंडई ऑरा


ऑरा के केवल टॉप-स्पेक SX (O) ट्रिम में छह एयरबैग मिलता है, अन्य सभी वेरिएंट में सिर्फ चार एयरबैग मिलते हैं. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp पॉवर और 114Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस ट्रिम में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.61 लाख रुपये है. 


टोयोटा ग्लैंजा


यह कार मारुति बलेनो पर आधारित है. टोयोटा ग्लैंजा के जी और वी ट्रिम्स में छह एयरबैग मिलते हैं. इसमें सीएनजी पावरट्रेन के साथ छह एयरबैग भी मिलता है. इस कार में 1.2-लीटर इंजन मिलता है जो पेट्रोल मोड में 90hp पॉवर और 113Nm टॉर्क और CNG मोड में 77hp पॉवर और 98.5Nm का टार्क जेनरेट करता है. दोनों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जबकि पेट्रोल के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.63 लाख से 10 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :- देखिए सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस का प्राइस कंपेरिजन, जानिए कौन है बेस्ट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI