Best Sunroof Cas in India: इस समय देश में कारों की बहुत अधिक डिमांड है. साथ ही नई गाड़ी खरीदने वाले लोग कारों में तरह तरह फीचर्स को भी खूब पसंद कर रहे हैं. इसमें से एक काफी लोकप्रिय फीचर है सनरूफ. पहले यह फीचर सिर्फ महंगी कारों में ही मिलता था, लेकिन अब दस लाख से कम की कीमत वाली कई कारों में यह फीचर मिलता है. चलिए देखते हैं ऐसी ही कुछ सस्ती सनरूफ वाली कारें.


महिंद्रा एक्सयूवी 300


महिंद्रा की एक्सयूवी 300 एसयूवी में सनरूफ का फीचर देखने को मिलता है. साथ ही इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक, क्रूज़ कंट्रोल, 7 एयरबैग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इस कार की शुरुआती कीमत शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है. 


टाटा नेक्सन


इस कार में एक सनरूफ के साथ Android Auto और Apple CarPlay के साथ सात-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.70 लाख रुपये है.


हुंडई आई 20


इस हैचबैक कार में एक सनरूफ के साथ Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटो LED हेडलाइट्स छह एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.07 लाख रुपये है.


हुंडई वेन्यू


हुंडई की वेन्यू एसयूवी में सनरूफ के अलावा  एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसी कनेक्टेड कार तकनीक के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये है.


किआ सोनेट


किआ की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट, सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एक एयर प्यूरीफायर भी मिलता है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- ये हैं कम बजट में आने वाली 5 सबसे शानदार इलेक्ट्रिक कारें, जानिए कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI