Catalytic Converter Thefts: गाड़ियों में दिए जाने वाले इस पार्ट की बढ़ गयी चोरी, वजह आपके होश उड़ा देगी, ऐसे करें सेफ्टी
बाजार में आजकल ऐसी कई डिवाइस मौजूद हैं, जो गाड़ी या गाड़ी के किसी पार्ट्स को चोरी होने से रोकने में काफी मददगार साबित होती हैं. इन डिवाइस में प्रोटेक्शन शील्ड के साथ अलार्म भी लगा होता है.
Catalytic Converter Thefts From Vehicles: गाड़ियों में मौजूद कैटेलिटिक कनवर्टर उत्सर्जन को कंट्रोल करने वाली डिवाइस है, जो गाड़ियों के एग्जॉस्ट द्वारा निकलने वाले प्रदूषण तत्वों को कम करने का काम करती है. हालांकि, गाड़ियों में मौजूद इस पार्ट की चोरी में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
आपको इसके चोरी होने की वजह जानकर हैरानी हो सकती है, कि आखिर चोर इसे चोरी क्यों कर रहे हैं दरअसल, कैटेलिटिक कनवर्टर में मौजूद प्लैटिनम, पैलेडियम और रोडियम काफी कीमती धातुएं होती है. जिसकी उन्हें अच्छी कीमत मिल जाती है. यही वजह है कि, इसकी चोरी में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आगे हम इससे बचने के लिए कुछ सुझाव देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपनी गाड़ी से इसके चोरी होने की संभावना को कम कर सकते हैं.
गाड़ी को सुरक्षित जगह पर पार्क करें
जब भी पॉसिबल हो अपनी कार को लाइट वाली जगह, भीड़-भाड़ वाला एरिया या फिर गैराज में पार्क करें, क्योंकि चोर ज्यादातर ऐसी जगहों पर खड़ी गाड़ियों को ही निशाना बनाते हैं.
एंटी थेफ्ट डिवाइस लगवाएं
बाजार में आजकल ऐसी कई डिवाइस मौजूद हैं, जो गाड़ी या गाड़ी के किसी पार्ट्स को चोरी होने से रोकने में काफी मददगार साबित होती हैं. इन डिवाइस में कैटेलिटिक कनवर्टर प्रोटेक्शन शील्ड के साथ अलार्म भी लगा होता है.
चालाकी से पार्क करें कार
कैटेलिटिक कनवर्टर को चोरी होने से बचने के लिए आप पानी कार को पार्क करते समय, थोड़ी चालाकी भी दिखा सकते हैं और अपनी कार को ऐसे पार्क कर सकते हैं, कि कैटेलिटिक कनवर्टर दीवार के पास रहे. ताकि इसे चोरी करने में काफी मुश्किल होने के चलते, चोर इसे चोरी करने का रिस्क न ले.
गैराज में पार्क करें
अगर आपके पास ये सुविधा है, तब आप अपनी कार को इसमें पार्क कर सकते हैं और सुरक्षा के लिहाज से कैमरा भी लगवा सकते हैं. ताकि किसी तरह की गतिविधि पर नजर रख सकें.
बोल्ट्स पर वेल्डिंग कर दें
कैटेलिटिक कनवर्टर पर लगे बोल्ट्स पर आप बिल्डिंग भी करवा सकते हैं. जिसके चलते चोर इतनी आसानी से इसे चोरी नहीं कर पाएंगे. क्योंकि इसे चोरी करने के लिए सबसे पहले बोल्ट्स को ही खोला जाता है.
यह भी पढ़ें- TVS Apache 310 Street: टीवीएस अपाचे 310 स्ट्रीट की शुरू हुई बुकिंग, 6 सितंबर को होगी लॉन्च