First Car of Famous Celebrities: देश में क्रिकेट और बॉलीवुड जगत में बहुत सी मशहूर हस्तियां हैं, जिन्हें किसी परिचय की अवश्यकता नहीं है. साथ ही ऐसी हस्तियों के देश विदेश में करोड़ों फॉलोअर्स और प्रसंशक भी हैं. ये सभी प्रशंसक अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के बारे में हर एक बात की खबर रखना चाहते हैं. जिसमें उनके घर, लाइफस्टाइल से लेकर उनकी गाड़ियों तक की जानकारी शामिल है. इस समय लगभग हर सेलिब्रिटी स्टारडम मिलते ही महंगी और लग्जरी गाड़ियों में घूमते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि जिन मशहूर हस्तियों को आप पसंद करते हैं, उनके पास पहली गाड़ी कौन सी थी, अगर नहीं! तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ही मशहूर हस्तियों और उनकी पहली गाड़ी के बारे में.
शाहरुख खान की पहली कार
बॉलीवुड में बादशाह के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने अपने दम पर इस इंडस्ट्री में खुद को स्थापित किया. आज उनके पास लग्जरी गाड़ियों की लंबी कतार है. हालांकि उनकी पहली कार एक भारत के सबसे बड़े फिल्म स्टार के रूप में मारुति ओमनी थी, जो उन्हें उनकी मां ने गिफ्ट की थी.
अमिताभ बच्चन की पहली कार
बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के पास एक बड़ा कार कलेक्शन है, लेकिन उनकी पहली कार एक सेकंड हैंड फिएट 1100 थी, जिसमें 1089cc-1221cc का इंजन मिलता था.
अक्षय कुमार की पहली कार
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, लग्जरी कारों के शौकीन माने जाते हैं, लेकिन उनके पास सबसे पहली कार एक फिएट पद्मिनी थी. जिसका प्रोडक्शन 1964 से 2001 के बीच हुआ था.
सलमान खान की पहली कार
बॉलीवुड में भाई के नाम से पहचाने जाने वाले सलमान खान के पास कई शानदार और लग्जरी कारें मौजूद हैं. लेकिन उनकी पहली गाड़ी सेकंड हैंड ट्रायम्फ हेराल्ड थी, जिसका इस्तेमाल ऋषि कपूर की एक फिल्म में हुआ था, उसके बाद सलमान सलीम खान ने इस कार को लिया था.
सचिन तेंदुलकर की पहली कार
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन के पास एक 360 मोडेना फेरारी जैसी सुपरकार भी है. लेकिन उनकी सबसे पहली कार एक मारुति 800 थी.
सारा अली खान की पहली कार
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की पहली कार एक सफेद रंग की ओल्ड जेनरेशन Honda CR-V थी, हालांकि अब सारा एक नई जीप कम्पास से सफर करती हैं.
यह भी पढ़ें :- ओकाया ने लॉन्च किया नया फास्ट एफ3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है खासियत?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI