Challan: कार में बिना मास्क लगाए चलते हैं तो हो जाएं सावधान, पुलिस काट सकती है भारी चालान
Mask Challan: अगर आप बिना मास्क लगाए पकड़े जाते हैं तो पुलिस आपका चालान काट सकती है. यह चालान कितने रुपये का होगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस राज्य में हैं.
Challan For Not Wearing Mask In Car: भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. देश एक और कोरोना वायरस संक्रमण की लहर से गुजर रहा है. हर रोज डेढ़ लाख से ज्यादा नए केस मिल रहे हैं, पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहा है. तमाम राज्यों में कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानियां और पाबंदियां बढ़ाई जा रही है. सरकारों का सख्त आदेश है कि कोई भी व्यक्ति जो सार्वजनिक जगहों पर है, वह मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सबसे ज्यादा उपयोगी यह दो ही उपाय हैं. अगर व्यक्ति मास्क लगाकर रखता है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता है तो बहुत हद तक संभावना है कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से बचा जाए लेकिन अगर इस में सावधानी बरती जाए तो जो स्थिति अभी देखने को मिल रही है, यह स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है. ऐसे में सरकार काफी पहले से मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही. मास्क ना पहनने पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जुर्माने का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
ऐसे में कुछ लोगों के मन में यह कंफ्यूजन है कि अगर वह अपनी कार के अंदर सफर कर रहे हैं तो वह बिना मास्क के भी सफर कर सकते हैं जबकि ऐसा नहीं है. यहां तक कि अगर कार में आप अकेले भी हैं तो भी मास्क पहनना होगा. अगर आप बिना मास्क लगाए पकड़े जाते हैं तो पुलिस आपका चालान काट सकती है. यह चालान कितने रुपये का होगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस राज्य में हैं.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है
दिल्ली में कार के अंदर मास्क न पहनने पर दो हजार का चालान
जैसे अगर आप दिल्ली में हैं तो इस चालान की कीमत 2000 रुपये होगी. अगर आप अपनी गाड़ी के अंदर बिना मास्क के भी बैठे हैं और पुलिस आपको पकड़ती है तो वह आपका 2000 रुपये का चालान काट देगी. यह 2000 रुपये का चालान उस व्यक्ति के लिए भी है, जो सड़क पर बिना मास्क के घूम रहे होंगे.