Traffic Challan: दिल्ली NCR में कार से करने वाले हैं एंट्री, तो पहले ये खबर पढ़ लीजिये...नहीं तो ढीली हो सकती है जेब!
अगर आपका प्लान दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में एंट्री करने का है, तो ऐसी स्थिति में आपको ये जानकारी होना जरुरी है. ताकि बेवजह परेशान होने के साथ साथ तगड़े चालान का सामना करने से भी बचा जा सके.
Traffic Challan in Delhi NCR: अगर आप दिल्ली एनसीआर की तरफ कूच कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों की जानकारी होना जरूरी है. क्योंकि गंभीर प्रदूषण के चलते ट्रैफिक पलिस धड़ाधड़ चालान काट रही है. दिल्ली एनसीआर में इस समय ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू है, जिसके चलते सभी तरह के निर्माण कार्यों और प्रदूषण फ़ैलाने वाले ट्रकों की एंट्री बैन है.
PUC की चल रही जबरदस्त चेकिंग
दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, 12 नवंबर यानि संडे को बिना वैध्य PUC वाले वाहनों के 710 चालान जारी किये गए. इसके अलावा गाड़ियों को गलत पार्क करने के चलते 584 चालान, जबकि 44 गाड़ियों को क्रेन की मदद से खींच लिया गया. वहीं उल्टी दिशा में ड्राइविंग करने के चलते 61 और नो एंट्री में घुसने वालों के लिए 263 चालान जारी किये गए.
इन गाड़ियों पर है 20,000 रुपए का जुर्माना
मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पेट्रोल/डीजल के अलावा गैर जरुरी सामान वाले ट्रकों पर 20,000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
बीएस3 पेट्रोल और बीएस4 डीजल गाड़ियों पर रोक
वैध्र परमिशन के साथ केवल जरुरी सामान ले जाने वाली गाड़ियों को छोड़कर, बाक़ी के लिए रोक लगा रखी है. जिसके चलते 3 से 12 नवंबर के बीच बीएस3 पेट्रोल गाड़ियों के लिए 2,193 चालान और बीएस4 डीजल गाड़ियों के लिए 9,903 चालान जारी किये गए गए हैं. जबकि गलत पार्किंग को लेकर 11,051 चालान जारी किये गए है.
इतनी गाड़ियां हुईं जब्त
दिल्ली एनसीआर में लगातार जारी जांच के दौरान वैध पीयूसी न होने के चलते 99 गाड़ियां जब्त की गयीं और 12,869 गाड़ियों के लिए चललन जारी किये गए. इसलिए अगर आपका प्लान दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में एंट्री करने का है, तो ऐसी स्थिति में आपको ये जानकारी होना जरुरी है. ताकि बेवजह परेशान होने के साथ साथ तगड़े चालान का सामना करने से भी बचा जा सके.
यह भी पढ़ें- CNG SUVs: कार भी चलानी है और पॉल्युशन भी कम चाहिए, फिर तो इन ऑप्शन पर विचार कीजिए!