Challan: बाइक में कम पेट्रोल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने ठोका जुर्माना, जानें क्या है नियम, क्या ये चालान सही है
Traffic Violation: केरल में एक व्यक्ति का चालान (Challan) किए जाने का कारण पर्याप्त तेल के बिना बाइक चलाना बताया गया है. Traffic Police द्वारा किए गए चालान की तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो रही है.
![Challan: बाइक में कम पेट्रोल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने ठोका जुर्माना, जानें क्या है नियम, क्या ये चालान सही है Challaned For Driving Without Sufficient Fuel, Kerala Man slapped with unusual challan Challan: बाइक में कम पेट्रोल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने ठोका जुर्माना, जानें क्या है नियम, क्या ये चालान सही है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/f3bd232db391f871f4593394fa6200e61659069039_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Driving Without Sufficient Fuel: अक्सर ट्रैफिक पुलिस द्वारा भारी भरकम चालान (Challan) किए जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा वसूली और गलत तरीके से चालान काटने की खबरें भी आम है. वहीं कई नियम और धाराएं ऐसी भी होती हैं, जिनके बारे में अमूमन हमें नहीं पता होता लेकिन अब एक नया मामला सामने आया है, जो काफी दिलचस्प है.
हाल ही में एक मोटरसाइकिल के लिए किए चालान की रसीद ऑनलाइन वायरल हो रही है. इस रसीद के अनुसार, बाइक सवार के चालान किए जाने का कारण उसकी बाइक में कम पेट्रोल था. रसीद पर लिखे चालान के कारण का हिंदी अनुवाद है कि चालक यात्रियों समेत पर्याप्त ईंधन के बिना मोटरसाइकिल चला रहा था.
क्या यह चालान सही है?
यह मामला केरल का है तो ऐसे में केरल के एक रिटायर्ड मोटर वाहन विभाग इंस्पेक्टर ने घटना के बारे में बताया कि उन्हें भी इस चालान के बारे में पता लगा और उन्होंने भी इस चालान की रसीद के फोटो या स्क्रीनशॉट देखें हैं. इस चालान में व्यक्ति के ऊपर उसकी बाइक में पर्याप्त तेल नहीं होने के कारण जुर्माना लगाया गया है. केरल एमवीडी (MVD) द्वारा यह चालान किया गया है. पूर्व एमवीडी इंस्पेक्टर ने बताया कि इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है. उनका कहना है कि उन्होंने केरल मोटर व्हीकल एक्ट या सेंटर मोटर व्हीकल रूल्स (CMVR) में ऐसी कोई धारा नहीं सुनी है.
क्या है ईंधन संबंधित नियम
केरल मोटर व्हीकल एक्ट (Kerala Motor Vehicle Act) में मौजूद एकमात्र ईंधन से संबंधित अपराध यह है कि यदि एक कमर्शियल वाहन - जैसे वैन, कार, बस और ऑटो का यदि यात्रियों को गंतव्य तक ले जाने से पहले तेल खत्म हो जाए, तो चालक या वाहन मालिक को 250 रुपये जुर्माना देना होगा.
यह भी पढ़ें-
Royal Enfield: कंपनी की नई बाइक Shotgun 650 हुई स्पॉट, मिल सकता है बॉबर वेरिएंट भी
Volvo XC40 Recharge और Kia EV6 में से कौन सी एसयूवी है बेहतर, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)