Hybrid Vehicle in Chandigarh: इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाद, चंडीगढ़ में अब हाइब्रिड कारें भी सस्ती, सरकार ने किया एलान
हाइब्रिड गाड़ियों में ICE इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी होती है, जो बैटरी पैक से जुडी होती है. ये पावर ट्रैन एक साथ मिलकर उत्सर्जन को कम करके माइलेज को बढ़ाने का काम करता है.
No Road Tax On Hybrid Vehicle: इलेक्ट्रिक और ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने स्ट्रांग हाइब्रिड और प्लग इन हाइब्रिड गाड़ियों पर रोड टैक्स न लेने की घोषणा की है.
2023 से लेकर 2028 तक नहीं देना होगा रोड टैक्स
इस साल की शुरुआत में चंडीगढ़ यूनियन टेरिटरी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर लगने वाले रोड टैक्स को माफ कर दिया था और हाल ही में हाइब्रिड गाड़ियों को भी इस टैक्स माफी में शामिल कर लिया. जिसकी वजह से स्ट्रांग हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड गाड़ियां लगभग 78,000 रुपये तक सस्ती हो जाएंगी. इन गाड़ियों को खरीदने वाले ग्राहकों को ये लाभ 18 मार्च 2023 से लेकर 17 अप्रैल 2028 तक दिया जायेगा.
ये हाइब्रिड गाड़ियन हैं मौजूद
भारत में मौजूद ऑटोमोबाइल कंपनियों ने वास्तविक स्ट्रांग हाइब्रिड गाड़ियों को कुछ देरी के साथ पेश किया. जिनमें से ग्राहक कुछ अफोर्डेबल स्ट्रांग हाइब्रिड जैसे मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और होंडा सिटी ईएचवी का चुनाव कर सकते हैं.
ICE और इलेक्ट्रिक का कॉम्बिनेशन हैं हाइब्रिड गाड़ियां
ये गाड़ियां पर्यावरण फ्रेंडली होने के साथ-साथ कन्वेंशनल ICE इंजन गाड़ियों के बेहतर विकल्प हैं. इन गाड़ियों में ICE इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी होती है, जो बैटरी पैक से जुडी होती है. ये पावर ट्रैन एक साथ मिलकर, उत्सर्जन को कम करके माइलेज को बढ़ाने का काम करता है.
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सामने अभी कई मुश्किलें
भारत में पूरा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट एक साथ कई मुश्किलों का सामना कर रहा है. जोकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपनाने में एक बड़ी बाधा बना हुआ है. जबकि हाइब्रिड ऑप्शन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की क्रांति में एक प्रैक्टिकल ऑप्शन है. भारत में मौजूद कुछ ओईएम सीधे इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जाने की बजाय हाइब्रिड रूट के जरिये जा रहीं हैं.
यह भी पढ़ें- EV Batteries: इलेक्ट्रिक कारों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी भी कई तरह के! जानें कौन सी है बेहतर