Mileage Comparison Of Cheapest Bikes: भारतीय बाजार में कई शानदार बाइक्स शामिल हैं. इन मोटरसाइकिल की कीमत हजारों से लाखों रुपये तक जाती है. वहीं मार्केट में कई ऐसे मॉडल भी शामिल हैं, जिनकी कीमत काफी कम हैं और ये बाइक बेहतर माइलेज भी देती हैं. अपने डेली यूज के काम-काज के लिए लोग इन बाइक्स का इस्तेमाल करते हैं. कम कीमत और बेहतर माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट में हीरो से लेकर होंडा तक के मॉडल शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इन बाइक्स की कीमत क्या है और कौन सी बाइक सबसे बेहतर परफॉर्मेंस देती है.
हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor)
हीरो स्प्लेंडर देश में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर मोटरसाइकिल में से एक है. इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक में प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है. ये बाइक 70 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. हीरो स्प्लेंडर की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है.
होंडा शाइन (Honda Shine)
होंडा शाइन भी बेहतर माइलेज देने वाली बाइक की लिस्ट में शामिल की जा सकती है. होंडा की इस बाइक में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है. इस इंजन के साथ ये बाइक 7,500 rpm पर 7.9 kW की पावर जनरेट करती है और 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क भी मिलता है. ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. होंडा शाइन की एक्स-शोरूम प्राइस 81,251 रुपये से शुरू होकर 85,251 रुपये तक जाती है.
बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125)
बजाज पल्सर 125 मार्केट की सबसे पॉपुलर बाइक में से एक है. ये मोटरसाइकिल 50 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. इस बाइक में 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BS-VI DTS-i इंजन लगा है, जिससे 8500 rpm पर 8.68 kW की पावर और 6500 rpm पर 10.8 Nm का टॉर्क मिलता है. बजाज की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 89,606 रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें
हुंडई Venue, Exter, i20 इन गाड़ियों पर मिल रहा शानदार ऑफर, जनवरी 2025 में बढ़ जाएंगे दाम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI