देश की सबसे सस्ती कार खरीदने के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी? EMI पर लेने पर क्या बैठेगा हिसाब?
Cheapest Car In India Vayve Mobility Eva: अगर देश की सबसे सस्ती कार ईएमआई पर खरीदी जाए, तो इस गाड़ी की खरीदने में हर महीने कितने रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी, यहां जानिए.

Cheapest Car In India: भारत की सबसे सस्ती कार Eva है. इससे पहले मार्केट में सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो के10 थी. लेकिन Eva के लॉन्च होने से, ये देश की सबसे सस्ती कार बन गई है. ये एक इलेक्ट्रिक कार है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 3.25 लाख रुपये से शुरू होकर 4.49 लाख रुपये तक जाती है. Eva के बेस मॉडल की ऑन-रोड प्राइस 3.43 लाख रुपये, मिड-वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 4.19 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 4.71 लाख रुपये है.
Eva- देश की सबसे सस्ती कार की रेंज
Eva तीन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है. इस गाड़ी के बेस मॉडल में 9 kWh का बैटरी पैक लगा मिलता है, जिससे सिंगल चार्जिंग में 125 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस इलेक्ट्रिक कार के मिड वेरिएंट में 12.6 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिससे 175 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस गाड़ी का टॉप-एंड मॉडल 18 kWh के बैटरी पैक के साथ आता है, जिससे ये कार सिंग चार्जिंग में 250 किलोमीटर की रेंज देती है.
EMI पर कैसे खरीदें Eva?
Eva के बेस मॉडल की ऑन-रोड प्राइस 3.43 लाख रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 3.09 लाख रुपये का लोन मिलेगा. Eva खरीदने के लिए 34 हजार रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे.
- Eva खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने 7,685 रुपये EMI के जमा करने होंगे.
- ये कार खरीदने के लिए अगर आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 6,410 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- Eva खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लिया जाता है तो 5,567 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- देश की इस सबसे सस्ती कार को सात साल के लोन पर लेने के लिए हर महीने पांच हजार रुपये EMI के जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें
Tata Nexon EV की ऑन-रोड कीमत क्या है? इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए भरनी होगी कितनी EMI?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
