Diesel Cars In India: भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती डीजल कारें, आपके बजट पर भी नहीं पड़ेगा असर!
Cheapest Diesel Cars in India: भारत में पेट्रोल कारों के साथ ही डीजल गाड़ियों की डिमांड भी काफी है. यहां देश में मिलने वाली उन डीजल कारों के बारे में जानिए, जो आपके बजट में फिट बैठेंगी.
Diesel Cars in India: भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में डीजल कारें काफी पॉपुलर हैं. इन कारों को लोग खरीदना इसलिए भी पसंद करते हैं, क्योंकि गाड़ी में मिलने वाले डीजल इंजन से बेहतर पावर मिलती है. वहीं देश में लोगों के बजट में फिट बैठने वाली डीजल कारें भी शामिल हैं. इन गाड़ियों की लिस्ट में टाटा-महिंद्रा से लेकर किआ तक के मॉडल शामिल हैं.
टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz)
टाटा अल्ट्रोज़ देश में मिलने वाली सबसे सस्ती डीजल कार है. इस कार की कीमत 8,69,900 रुपये से शुरू है. ये कार पेट्रोल और बाइ-फ्यूल सीएनजी वेरिएंट में भी मार्केट में शामिल है. टाटा की इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग व्हील दिया है. इस गाड़ी में 6 एयरबैग्स दिए गए है. साथ ही 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया है.
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
सस्ती डीजल कारों की लिस्ट में टाटा नेक्सन भी शामिल है. नेक्सन के प्योर 1.5-लीटर डीजल वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 10,99,990 रुपये है. टाटा नेक्सन के टोटल 100 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं. इस कार को ग्लोबल NCAP की तरफ से सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग भी मिली हुई है. गाड़ी में लोगों की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स मौजूद हैं. साथ ही इस डीजल कार में सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी दिया है.
महिंद्रा XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO)
महिंद्रा XUV 3XO में 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. गाड़ी में लगे इस डीजल इंजन से 86 kW की पावर मिलती है और 300 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इसके सबसे सस्ते डीजल मॉडल MX2 में 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं. महिंद्रा की इस कार के डीजल वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम प्राइस 9,98,999 रुपये से शुरू है.
किआ सोनेट (Kia Sonet)
किआ सोनेट में भी डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. ये कार सात कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. किआ सोनेट के डीजल वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 8,31,900 रुपये से शुरू है. किआ की इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया है. कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं. साथ ही एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी गाड़ी में दिया है.
ये भी पढ़ें
AI से चलेगी Honda की इलेक्ट्रिक कार! डिजाइन ऐसी कि उड़ जाएंगे होश, जानें कब होगी लॉन्च?