Electric Cars: दुनिया के साथ-साथ भारत में भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कुछ कंपनियां लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश कर रहीं हैं. ऐसे में अगर आप भी एक बजट इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको आगे बजट में आने वाली तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लंबी दूरी तय करने में सक्षम हैं.


पीएमवी ईएएसई




4.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत वाली इस कार को लॉन्च किया जा चुका है. साथ ही इसे लगभग 6,000 बुकिंग भी मिल चुकी हैं. इस छोटी सी कार में 48W का लिथियम आयन पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज पर इस कार को अलग-अलग मोड पर 120, 160 और 200 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. वहीं इसकी टॉप-स्पीड की बात करें, तो 70 किमी/घंटा की है. इसके अलावा इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम,  कीलेस एंट्री, एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रिमोट डोर लॉक-अनलॉक, पावर विंडो और एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


एमजी कॉमेट ईवी


इस लिस्ट में दूसरी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट है. जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है. पावर पैक के तौर पर इस कार में 17.3kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज पर 250 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है. अगर इसमें दिए जाने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें ट्विन डिस्प्ले, 100 से ज्यादा वॉइस कमांड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑटो ट्रांसमिशन, ड्यूल टोन इंटीरियर, फ्रंट सीट्स के लिए एयरबैग ईबीडी एबीएस, रिवर्स पार्किंग के साथ-साथ 3 पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.




स्टॉर्म आर3


कंपनी जल्द ही अपनी इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, इस कार को 4.5 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है. कंपनी अपनी कार के लिए प्री बुकिंग स्टार्ट कर दी है. इस कार में दिए जाने वाले पावर पैक की बात करें तो, इसमें 15kWh की इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया जायेगा. जिसके लिए कंपनी 200 किमी तक की दूरी तय करने का दावा कर रही है. वहीं फीचर्स के तौर पर इस कार में पावर विंडो, कीलेस एंट्री, डिजिटल डिस्प्ले, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- GT Battista: लो आ गई दुनिया की सबसे तेज स्पीड वाली कार, इसकी कीमत में आ जाएं टॉप मॉडल 35 फॉर्च्यूनर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI