महंगे पेट्रोल से छुटकारा दिलाएंगे ये सस्ते Electric Scooter, जानें फीचर्स
बाजार में इस वक्त अलग-अलग कीमतों वाले शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं. ये स्कूटर आम आदमी के बजट में फिट और फीचर्स में हिट साबित हो रहे हैं.
![महंगे पेट्रोल से छुटकारा दिलाएंगे ये सस्ते Electric Scooter, जानें फीचर्स Cheapest Electric Scooter in india Techo Electra Neo Okinawa R30 Hero Electric Optima महंगे पेट्रोल से छुटकारा दिलाएंगे ये सस्ते Electric Scooter, जानें फीचर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/02/03113921/3-hero-electric-launches-electric-scooter-flash-at-rs-19990.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budget Electric Scooter: देश में इन दिनों पेट्रोल की कीमतों में आग लगी हुई है. कुछ शहरों में तो पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया है. आम आदमी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से बुरी तरह परेशान है. आज आपको ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अगर आप एक बार खरीद लेंगे, तो आप को पेट्रोल के खर्चे से राहत मिल जाएगी. इन स्कूटर की कीमत भी बाइक के मुकाबले काफी कम है. आम लोगों के लिए इन्हें खरीदना आसान भी है.
Techo Electra Neo
यह देश के सबसे सस्ते और एडवांस फीचर्स वाले स्कूटर्स में शुमार है. Techo Electra Neo स्कूटर की कीमत करीब 42 हजार रुपये है. इसकी बैटरी भी काफी अच्छी है. खास बात यह है कि यह स्कूटर केवल 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और फिर आप इसे 55 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं. इसमें कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं.
Okinawa R30
ओकिनावा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद शानदार है. बजट कैटेगरी में इसकी काफी डिमांड है. Okinawa R30 स्कूटर की कीमत करीब 59 हजार रुपये है. इसमें जबरदस्त बैटरी दी गई है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर आप 60 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इसकी डिजाइन भी काफी आकर्षक है.
Hero Electric Optima
हीरो कंपनी भी अब तक कई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है. कंपनी का Electric Optima सबसे सस्ते और बढ़िया स्कूटर माना जाता है. इसकी कीमत करीब 48 हजार रुपये है. एक बार फुल चार्ज होने पर आप हीरो के इस स्कूटर को 50 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं. इसकी बैटरी करीब 10 घंट में फुल चार्ज हो जाती है.
Evolet Polo
अगर आपका बजट 50 हजार रुपये से कम है, तो एवोलेट पोलो स्कूटर आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्कूटर की कीमत करीब 45 हजार रुपये है. इसमें 250 W की मोटर लगी हुई है. यह 9 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और उसके बाद आप इसे 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः
Car AC Tips: अब बेफिक्र होकर चलाएं कार का AC, सिर्फ इतना माइलेज होता है प्रभावित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)