Online Challan Check: बीच-बीच में ऐसे चेक करते रहें ऑनलाइन चालान, नहीं तो 'जेब को हो सकता है बड़ा नुकसान'
अगर चालान पेंडिंग है और आप अपनी बाइक या कार बेचना चाहते हैं, ऐसी स्थिति में आपको पहले चालान के झंझट से मुक्त होना पड़ेगा, तब आप इसे बेच सकते हैं.
Online Challan Checking Tips: आजकल चारो तरफ तरफ टेक्नोलॉजी का बोलबाला है चाहे घर हो या कोई ऑफिस या ट्रैफिक चालान की बात सबकुछ कुछ काफी हद तक हाईटेक हो चुका है और लगातार बेहतर होता जा रहा है यही वजह है की आपसे कहीं भी बाइक या कार चलाते समय थोड़ी सी भी गलती हो जाती है तो आपके पास चालान आने में देर नहीं लगती अगर आप भी टू/फोर व्हीलर से फर्राटे भरते रहते हैं तो ये खबर आपके मतलब की है
ई-चालान चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप 1: ऑनलाइन ई चालान चेक करने के लिए अपने कम्प्यूटर पर सबसे पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट (https://echallan.parivahan.gov.in/) को ओपन करें
स्टेप 2: आगे बढ़ें और Check Online Service ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद Check Challan Status पर क्लिक कर दें.
स्टेप 3: आगे बॉक्स में अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर फिल SMS से ई-चालान प्राप्त करने के ऑप्शन को चुनें है
स्टेप 4: अगर आपको कोई sms नहीं मिलता तो आप ड्राइविंग लाइसेंस या व्हीकल रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुन सकते हैं
स्टेप 5: अगले ऑप्शन पर आने के बाद मांगी गई जानकारी भरें और Get Details ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 6: अगर आपका कोई चालान कटा होगा या पहले से बकाया होगा तो यहां सारी डिटेल आपके सामने खुलकर आ जाएगी
स्टेप 7: साथ ही चालान कटे हुए एक महीने से कम समय हुआ होगा तब ऑनलाइन चालान पेमेंट के लिए ऑप्शन भी मिल जायेगा, जहां पर आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से अपना चालान जमा कर सकते हैं.
चालान न भरने पर बढ़ जाती है परेशानी
कभी-कभी भागदौड़ के चक्कर में कई लोग चालान भरना भूल जाते हैं, जिसके चलते उन्हें आगे और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि फिर चालान कोर्ट में चला जाता है. साथ ही अगर चालान पेंडिंग है और आप अपनी बाइक या कार बेचना चाहते हैं, ऐसी स्थिति में आपको पहले चालान के झंझट से मुक्त होना पड़ेगा, तब आप इसे बेच सकते हैं.
यह भी पढ़ें-