Toyota ‘FJ Cruiser’ SUV: नई टोयोटा लैंड क्रूजर ने पिछले साल अगस्त में डेब्यू किया था. लॉन्च के मौके पर जापानी ऑटोमेकर ने एक नई एसयूवी का सिल्हूट दिखाया था जो एक और ऑफ-रोडर लग रही थी. अब, जानकारी मिल रही है कि जिस नई एसयूवी की बात हो रही है वह FJ क्रूजर हो सकती है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह लैंड क्रूजर का एक छोटा वर्जन भी हो सकता है जिसमें ज्यादा ऑफ-रोड कैपेसिटी ज्यादा होगी. ‘FJ क्रूजर’ नेमप्लेट 2007-2014 के बीच अमेरिकी बाजार में एक टोयोटा ऑफ-रोडर एसयूवी के रूप में मौजूद थी. अब, यह संभावना है कि कंपनी इस नेम प्लेट को अपनी नई एसयूवी के साथ वापस ला सकती है जिसे पिछले साल लैंड क्रूजर के डेब्यू के दौरान टीज किया गया था.
ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बनाना है उद्देश्य
टोयोटा ने नवंबर 2023 में ‘लैंड क्रूजर FJ’ के लिए ट्रेडमार्क रजिस्टर किया था और जिससे यह स्पष्ट होता है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में FJ नाम को जीवित रखना चाहती है. टोयोटा के मुख्य ब्रांड अधिकारी साइमन हम्फ्रीज ने कहा था कि वे क्रूजर को "दुनिया भर में और भी ज्यादा लोगों की पहुंच में लाना चाहते हैं" और छोटी क्रूजर FJ एसयूवी इस दिशा में पहला कदम हो सकती है.
टोयोटा FJ क्रूजर इंजन स्पेक्स
पिछले साल, एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टोयोटा FJ क्रूजर पहले पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शंस के साथ पेश की जाएगी, जबकि बाद में एक ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि जापानी ऑटोमेकर इस अनिश्चित बाजार स्थिति में नए ईवी की शुरुआत को फिलहाल रोक रही है. FJ क्रूजर में लैंड क्रूजर वाले 2.4L 4-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है जो 322 bhp की टॉप पावर जेनरेट है.
डिजाइन
टीजर इमेज के अनुसार, यह एक बॉक्सी डिजाइन वाली छोटी एसयूवी होगी. टीजर से पता चलता है कि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस मूल FJ क्रूजर जितना नहीं हो सकता है, हालांकि इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट क्रूजर EV कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड है, जिसका दिसंबर 2021 में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सेटअप के साथ वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था.
प्लेटफॉर्म
‘क्रूजर’ नेमप्लेट के साथ एक छोटे ऑफ-रोडर के लिए टोयोटा विचार काफी आकर्षक लगता है, कई रिपोर्टों में कहा गया है कि नई FJ क्रूजर TNGA-F प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड हो सकती है, जिसे पहले ही नए लैंड क्रूजर, टैकोमा और टुंड्रा के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जबकि इसके बजाय, कंपनी अपने पिक-अप ट्रक वाले प्लेटफ़ॉर्म का भी उपयोग कर सकती है जिसे पिछले साल थाईलैंड में लॉन्च किया गया था.
टोयोटा FJ क्रूजर लॉन्च
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, FJ क्रूजर का उत्पादन इस साल के अंत तक शुरू हो सकता है. हालांकि, टोयोटा ने इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है.
कितनी होगी कीमत
अमेरिकी बाजार में 2024 टोयोटा लैंड क्रूजर की कीमत $57,000 (लगभग 48 लाख) है. इसलिए, टोयोटा इस छोटी FJ क्रूजर एसयूवी की शुरूआती कीमत लगभग $40,000 (लगभग 33 लाख) के आसपास रख सकती है.
यह भी पढ़ें -
टाटा कर्व या रेनॉ बेसॉल्ट, जानिए डिजाइन के मामले में कौन है बेहतर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI