SUVs Discount Offers: इस दिवाली मारुति सुजुकी, महिंद्रा, स्कोडा, जीप और सिट्रोएन एसयूवी के डीलर कई मॉडलों पर छूट दे रहे हैं. यह छूट 50,000 रुपये से लेकर 3.5 लाख रुपये तक है, और कुछ ऑफर केवल कुछ मॉडल वर्ष की कारों पर हैं. आज हम डिस्काउंट के साथ बाजार में उपलब्ध कुछ एसयूवी की जानकारी देने वाले हैं.
महिंद्रा बोलेरो नियो
पहले इसे TUV300 के नाम से जाना जाता था, इस मॉडल को बोलेरो नियो के रूप में री ब्रांड किया गया है. बोलेरो नियो में 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 100hp पॉवर और 260Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
महिंद्रा बोलेरो
बोलेरो महिंद्रा की सबसे पुरानी पेशकशों में से एक है. यह 76hp, 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन के साथ आती है, जिसे नए सेफ्टी और उत्सर्जन नियमों का अनुपालन करने के लिए अपडेट किया गया है. इस कार पर 70,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है.
मारुति सुजुकी जिम्नी ज़ेटा
ज़ेटा मारुति जिम्नी लाइन-अप में एंट्री-लेवल वेरिएंट है. इसमें टॉप-स्पेक अल्फा वेरिएंट के समान 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें इसका 4WD ऑफ-रोड गियर भी शामिल है. इस एसयूवी पर 1 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है.
फॉक्सवैगन टाइगन
फॉक्सवैगन टाइगन में 1.0-लीटर TSI इंजन मिलता है जो 115hp और 178Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. इस एसयूवी पर 1 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है.
महिंद्रा एक्सयूवी300
महिंद्रा XUV300 को टाटा नेक्सन को टक्कर देने के लिए 2019 में लॉन्च किया गया था. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक 110hp पेट्रोल, एक 130hp पेट्रोल और एक 117hp डीजल इंजन शामिल है. 130hp TGDi इंजन वर्तमान में केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. इस कार पर 1.2 लाख रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है.
जीप मेरिडियन
जीप मेरिडियन कम्पास का थ्री-रो वर्जन है. 7-सीटर मेरिडियन में भी 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170hp और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध है. इस कार पर 1.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
जीप कम्पास
जीप की भारत में निर्मित एसयूवी, कंपास मजबूत और शानदार प्रदर्शन प्रदान करती है. कंपास को शुरुआत में पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था, लेकिन कुछ महीने पहले इसे बंद कर दिया गया था. यह अब केवल 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है जो बड़े मेरिडियन में भी मिलता है. इस एसयूवी पर 1.45 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
स्कोडा कुशाक
कुशाक बेहद प्रतिस्पर्धी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में स्कोडा की पेशकश है. इसका पावरट्रेन टाइगुन एसयूवी समान है. इस कार पर 1.5 लाख रुपये तक का फायदा उपलब्ध है.
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस
भारत में Citroen की प्रमुख पेशकश, C5 एयरक्रॉस 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 177hp पॉवर और 400Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस एसयूवी की कीमतें अब 37.67 लाख रुपये से शुरू होती हैं. इस कार पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
महिंद्रा एक्सयूवी400
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में महिंद्रा XUV400 टाटा नेक्सन EV को टक्कर देती है. XUV400 बड़ी है और यह नेक्सन ईवी की तुलना में अधिक पॉवर जेनरेट करती है. इस एसयूवी पर 3.5 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है.
यह भी पढ़ें :- जानिए कैसे काम करता है आपकी कार का एयर प्यूरीफायर, सांस संबंधी रोगों से बचाने में है मददगार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI