CNG Cars: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को देखते हुये, नया वाहन खरीदने वाले जहां सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चुनाव कर रहे हैं. वहीं, जिनके पास पहले से पेट्रोल  कार मौजूद है. ऐसे ज़्यादातर लोग अपनी कार में बाहर से सीएनजी फिट करवा लेते हैं. हालांकि, बाहर से सीएनजी लगवाने के कुछ नुकसान भी हैं, जिनके बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है.


बूट स्पेस नहीं बचता


अगर आपके पास एक हैचबैक कर है और आप उसमें बाहर से सीएनजी लगवाने पर विचार कर रहें हैं, तो आप समझ लीजिए. कि सीएनजी सिलेंडर रखे जाने की वजह से आपकी कार का बूट स्पेस लगभग पूरा खत्म हो जाएगा. जिससे आपको सामान रखने में समस्या हो सकती है. जबकि कंपनी फिटेड सीएनजी को इस तरह डिजाइन और फिट किया जाता है, जिससे बूट स्पेस बचा रहता है.


कम सुरक्षित


अगर आप अपनी कार में बाहर से सीएनजी किट लगवाते हैं, तो ये कंपनी फिटेड सीएनजी किट की तुलना में कम सुरक्षित होती है. क्योंकि कंपनी में किसी भी वाहन में सीएनजी किट लगाते समय सुरक्षा मानक का पूरी तरह पालन किया जाता हैं. जबकि बाहर से सीएनजी किट लगते समय ऐसी किसी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी नहीं होता. जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.


कर इंजन की वारंटी खत्म


अगर आप अपनी कार में बाहर से सीएनजी किट लगवा लेते हैं और आपकी कार का इंजन वारंटी में है, तो बाहर से सीएनजी किट फिट करवाने के बाद इंजन की वारंटी खत्म हो जायेगी. जबकि, कंपनी अपनी जिन कारों में सीएनजी किट फिट करके देती है. उनपर कुछ शर्तों के साथ वारंटी भी देती है. जिससे गाड़ी के इंजन में कुछ भी खराबी होने पर आपकी जेब का खर्च बढ़ जाता है.


यह भी पढ़ें :- Night Driving Tips: नए साल पर लॉन्ग टूर पर जा रहे हैं तो रात में ऐसे करें ड्राइव, ना नींद आएगी और मजा आएगा डबल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI