Maruti Baleno CNG vs Toyota Glamza CNG: अगर आप एक सीएनजी कार लेने का मन बना रहे हैं, लेकिन कार को चुनने में कंफ्यूजन है. तो हम इसमें आपकी मदद करने के लिए दो कारों का कंपेरिजन करने जा रहे हैं. ताकि आपको अपनी जरुरत और बजट के हिसाब कार चुनने में आसानी हो.


दोनों कारों का डिजाइन


टोयोटा की नई ग्लैंजा सीएनजी कार में मस्कुलर बोनट के साथ क्रोम आउटलाइन, ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी मौजूद हैं. वहीं इस कार में आपको अपडेटिड फॉग लैंप भी दिया जाता है.


अगर बलेनो सीएनजी की बात करें तो इसकी पूरी बॉडी में बदलाव किया गया है. जिसकी वजह से ये मौजूदा कार से बड़ी दिखाई देती है, लेकिन साइड से देखने पर ये कार ये मौजूदा कार जैसी ही नजर आती है.


दोनों कारों का इंजन


टोयोटा ग्लैंजा में BS6 मानक वाला 1.2-L पेट्रोल इंजन के साथ ही कंपनी ने CNG किट को शामिल किया है. कंपनी के मुताबिक इस CNG कार का माइलेज 30.61 किलोमीटर पर किलोग्राम तक मिल सकता है.


वहीं, मारुती सुज़ुकी बलेनो S-CNG की बात करें तो, इसमें भी आपको 1.2-L डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाता है. साथ ही इस कार में स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी मौजूद है. बलेनो का इंजन 76.4 hp की मैक्सिमम पावर और 98.5 Nm का पीक-टॉर्क प्रोड्यूस करता है.


दोनों कारों के इंटीरियर फीचर्स


ग्लैंजा और बलेनो दोनों ही कारों में आपको आरामदायक 5-सीटर केबिन के साथ-साथ नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ कनेक्टेड कार टेक, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट सुविधा के साथ दिया जाता है. इसके अलावा दोनों कारों में आपको वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री का कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर भी मिलते हैं. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों गाड़ियों में आपको मल्टीपल एयरबैग के साथ पार्किंग कैमरा और सेंसर्स भी देती हैं.


कीमत


दोनों कारों की कीमत की बात करें तो, भारत में टोयोटा ग्लैंजा CNG की शरुआती कीमत 8.43 लाख रुपये 9.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) टॉप मॉडल तक जाती है और मारुति सुजुकी बलेनो S-CNG 8.28 लाख से 9.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.


कीमत के मामले में टोयोटा ग्लैंजा बलेनो से लगभग 25,000 सस्ती है, लेकिन लुक, फीचर्स और मजबूती के मामले में टोयोटा ग्लैंजा बलेनो से थोड़ा ऊपर है.


यह भी पढ़ें-


Mobile Tracker App: इस ऐप को मोबाइल में इंस्टाल कर लिया तो, चोर भी आपका फोन चोरी करने से डरेंगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI