Maruti Suzuki Dizire vs Hyundai Aura: कौन-सी CNG कार लेना आपके लिए होगा फायदेमंद, देखें कंपेरिजन
हुंडई औरा की शुरुआती कीमत 6.3 लाख रुपये से इसके CNG वेरिएंट SX तक 8.87 लाख रुपये है. वहीं मारुति सुजुकी डिजायर को कंपनी 6.24 लाख रुपये से 9.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में बिक्री करती है.
![Maruti Suzuki Dizire vs Hyundai Aura: कौन-सी CNG कार लेना आपके लिए होगा फायदेमंद, देखें कंपेरिजन Check the comparison between new suzuki dizire and new hyundai aura cng cars Maruti Suzuki Dizire vs Hyundai Aura: कौन-सी CNG कार लेना आपके लिए होगा फायदेमंद, देखें कंपेरिजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/8f48347b11ee058192acd37d8a584ce61674631750226551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Comparison: दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में देश में अपनी सेडान कार 2023 औरा को चार ट्रिम्स E, S, SX और SX (O) के साथ बाजार में उतार दिया. कंपनी ने अपनी इस स्टाइलिश लुक वाली कार को 1.2-L पेट्रोल इंजन के साथ-साथ CNG विकल्प के साथ लॉन्च किया है. घरेलु बाजार में इसकी सीधी टक्कर मारुति की सुजुकी डिजायर CNG से है. आगे हम दोनों कारों की तुलना करने जा रहे हैं.
डिजाइन
मारुति सुजुकी की नई डिजायर बिना कुछ ज्यादा बदलाव के अपने मौजूदा मॉडल के समान ही है. इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील और पावर-एडजस्टेबल साइड मिरर्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
अगर नई हुंडई औरा सेडान की बात करें, तो इसे बेहद आकर्षक लुक के साथ पेश किया गया है. इस सेडान में स्लोपिंग रूफलाइन, स्कल्प्टेड बोनट, मेश पैटर्न के साथ दो भाग वाली ब्लैक्ड-आउट ग्रिल, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और इन्वर्टेड L-शेप एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स का प्रयोग किया गया है.
इंजन
मारुति की नई सुजुकी डिजायर में 1.2L K12M VVT पेट्रोल इंजन के साथ फक्ट्री फिटेड सीएनजी किट उपलब्ध है. जो 71bhp की अधिकतम पावर और 95Nm का पीक टार्क देती है.
अगर नई हुंडई औरा की बात करें तो, इसमें 1.2-L पेट्रोल इंजन उपलब्ध है. जो पेट्रोल पर 83hp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. साथ ही नई हुंडई औरा E30 फ्लेक्स फ्यूल पर चलने में भी सक्षम है.
फीचर्स
दोनों 5-सीटर सीएनजी कारों में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री, फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील के साथ ब्लूटूथ सपोर्टेड इंफोटेनमेंट कंसोल मौजूद है. वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, हुंडई औरा में छह और मारुति सुजुकी डिजायर केवल दो एयरबैग ही मिलते हैं.
कीमत
हुंडई औरा की शुरुआती कीमत 6.3 लाख रुपये से लेकर इसके CNG वेरिएंट SX तक 8.87 लाख रुपये है. वहीं मारुति सुजुकी डिजायर को कंपनी 6.24 लाख रुपये से से 9.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में बिक्री करती है.
निष्कर्ष
मारुति सुजुकी डिजायर माइलेज के मामले में औरा से आगे है. लेकिन औरा सेफ्टी फीचर्स के साथ, अन्य फीचर्स और लुक में डिजायर से आगे दिखती है.
यह भी पढ़ें-
Yamaha RX100: फिर जलवा दिखाने आ रही है 90 के दशक की ये बाइक, इन खास फीचर्स के साथ हो सकती है वापसी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)