(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maruti Suzuki Jimny: जिम्नी खरीदने का प्लान बना रहें हैं, तो जान लीजिये कितनी ढीली होगी जेब!
Maruti Suzuki Off-Road SUV Jimny: इसकी बुकिंग 12 जनवरी से ही शुरू की जा चुकी है और कंपनी को इसकी ऑफिसियल लॉन्चिंग के बाद से इसके के लिए 30,000 से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है.
Maruti Suzuki Jimny SUV Price: बिजनेस टुडे की एक खबर के मुताबिक, मारुति सुजुकी 199 देशों में अपनी मारुति सुजुकी जिम्नी के तीस लाख से ज्यादा के यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है. इसलिए ग्राहकों के साथ इसका शानदार रिश्ता है. वहीं इसकी कीमत को लेकर कंपनी अभी इससे मुकाबला करने वाली गाड़ियों की कीमतों को लेकर विचार कर रही है. जिनमें महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा दो गाड़ियां मुख्य प्रतिद्वंदी हैं.
मारुति सुजुकी जिम्नी से मुक़ाबला करने वाली गाड़ियां
महिंद्रा अपनी थार की बिक्री 10.54 लाख रुपये की कीमत पर करती है, जोकि इसके बेस मॉडल की कीमत है. जबकि फोर्स गुरखा अपनी 4X4 प्रीमियम ऑफ रोड कार की बिक्री 15.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है.
मारुति जिम्नी की कीमत लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फोर व्हील ड्राइव सिस्टम को देखते हुए ही तय की जाएगी, जोकि इन गाड़ियों की कीमतों को अच्छी टक्कर देगी.
इस कार में ऑफ रोड कैपेबिलिटीज के साथ-साथ शानदार फीचर्स की भी भरमार है. इसमें वजन के हिसाब से अच्छी पावर देने की क्षमता है. साथ ही इसका टर्निंग रेडियस काफी कम और सुजुकी आल ग्रिप जैसी टेक्नोलॉजी से लैस है.
मारुति सुजुकी जिम्नी वेरिएंट्स और बुकिंग
मारुति सुजुकी जिम्नी को दो ट्रिम, जीटा और अल्फा के साथ पेश किया जायेगा, जिनके चार वेरिएंट होंगे. इसकी बुकिंग 12 जनवरी से ही शुरू की जा चुकी है और कंपनी को इसकी ऑफिसियल लॉन्चिंग के बाद से इसके के लिए 30,000 से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है.
मारुति सुजुकी जिम्नी फीचर्स
वहीं इसमें दिए गए फीचर्स की बात करें तो, इसमें वॉशर के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एंड्राइड ऑटो एंड ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर फोल्डिंग मिरर स्टार्ट/स्टॉप पुश बटन, क्रूज कंट्रोल ड्यूल क्लाइमेट ऑटो एसी, 15 इंच अलॉय व्हील्स, रियर डिफोगर, रियर वॉशर, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, कई एयरबैग के साथ रियर कैमरा भी मौजूद है.