Bounce Infinity: इस स्कूटर की कीमत और फीचर्स देखकर, 'खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे आप'
बाउंस इंफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जैसे ओकिनावा आईप्रेज प्लस और एम्पेयर मैग्नस प्रो को कड़ी टक्कर देता है
Electric Scooter: पेट्रोल की ऊंची कीमतों के चलते अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में लगातार बढ़ोत्तरी के चलते टू व्हीलर निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट की पेशकश कर रहीं हैं. आगे हम ऐसे ही एक किफायती बजट और बेहतर रेंज के साथ आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी देने जा रहे हैं. घरेलू बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टक्कर ओकिनावा आईप्रेज प्लस और एम्पेयर मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर से होती है.
बाउंस इनफिनिटी ई1 कीमत
इस स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 47,499 रुपये है. वहीं अगर आप इसका टॉप वेरिएंट लेना चाहते है, तो आपको 96,799 रुपये की कीमत में मिल जायेगा.
बाउंस इनफिनिटी ई1 रेंज और टॉप स्पीड
कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए फुल चार्ज पर 85 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है. वहीं अगर इसकी टॉप-स्पीड की बात करें तो, ये स्कूटर 65 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड पर चलने में सक्षम है.
बाउंस इनफिनिटी ई1 ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है. जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है. वहीं इसके सस्पेंशन सिस्टम में स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है.
बाउंस इनफिनिटी ई1 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल, EBS, ड्रैग मोड, 2 ड्राइव मोड, लोकेशन ट्रैकिंग, टो अलर्ट, LED टर्न सिग्नल लैंप, LED हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, लो-बैटरी इंडिकेटर जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं.
इनसे होता है मुकाबला
बाउंस इंफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जैसे- ओकिनावा आईप्रेज प्लस और एम्पेयर मैग्नस प्रो को कड़ी टक्कर देता है.