Electric Scooters: किफायती बजट और जबरदस्त रेंज के साथ उपलब्ध हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, अन्य विकल्प भी हैं मौजूद
अगर आप भी एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो हम आपको कुछ ऑप्शन बता रहे हैं जिनमे से एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.
![Electric Scooters: किफायती बजट और जबरदस्त रेंज के साथ उपलब्ध हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, अन्य विकल्प भी हैं मौजूद Check the details of Techo Electra Emerge best electric scooters under one lakh Electric Scooters: किफायती बजट और जबरदस्त रेंज के साथ उपलब्ध हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, अन्य विकल्प भी हैं मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/e138d1faf9704352096f28985bcff76c1670567862519551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Techo Electra Emerge: पेट्रोल-डीजल के चलते अब इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ लोगों का झुकाव होना स्वाभाविक है. अगर आप एक किफायती बजट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं. तो हम आपको ऐसे ही स्कूटर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.
टेको इलेक्ट्रा इमर्ज पावर पैक
इस स्कूटर में 60V, 30Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ, 250W पावर वाली BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग गया है. बैटरी पैक पर कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी दी जाती है, साथ ही इस बैटरी को नॉर्मल चार्जर से भी 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. कंपनी के दावे के अनुसार, फुल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है.
टेको इलेक्ट्रा इमर्ज ब्रेकिंग ओर सस्पेंशन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट पहिये में आपको डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी उपलब्ध है. इस स्कूटर में आपको अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिए जाते हैं. इस स्कूटर के फ्रंट व्हील में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर व्हील में डुअल मोनो सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है.
टेको इलेक्ट्रा इमर्ज फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो, इसमें आपको चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, सेंट्रल लॉकिंग, रिवर्स स्विच, अंडर सीट 17.5 L स्टोरेज, LED हेड लाइट, LED टेल लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
टेको इलेक्ट्रा इमर्ज कीमत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 73,079 रुपये (एक्स शोरूम) है.
अन्य स्कूटर्स भी हैं उपलब्ध
मार्केट में टेको इलेक्ट्रा को टक्कर देने के लिए, ओला एस1 एयर (एक्स-शोरूम कीमत 84,999 रुपये ), ओकिनावा प्रेज प्रो (एक्स शोरूम कीमत ₹ 87,593 रुपये ), हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सी एक्स (एक्स शोरूम कीमत ₹ 67,190 रुपये ), हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सी एक्स (एक्स शोरूम कीमत ₹ 67,190 रुपये ) जैसे कई विकल्प मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें :- अपनी कार में न करें ये काम, नहीं तो हो जायेगा बड़ा नुकसान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)