Rolls Royas Cars: अगर हम दुनिया की सबसे महंगी कार की बात करें, तो रोल्स रॉयस की Rolls-Royce Boat Tail दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी कार है. जिसकी कीमत लगभग 206 करोड़ है. ये कार आखिर इतनी महंगी क्यों है, इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.
खास फीचर्स
ये चार सीटों वाली कन्वर्टिबल लग्जरी कार, 6 मीटर लंबी ग्रैंड टूरर कार है. जिसमें कैनोपी रूफ के साथ-साथ पीछे की तरफ एक 'होस्टिंग सूट' की सुविधा उपलब्ध है. जबरदस्त लग्जरी फीचर्स वाली ये कार लिमिटेड यूनिट के साथ उपलब्ध है. अभी इसके केवल तीन यूनिट ही बने हैं. वहीं, इस शानदार कार में स्विट्जरलैंड की मशहूर घड़ी निर्माता कंपनी House of Bovet की खास वॉच भी दी गयी है.
चलता फिरता रेस्टोरेंट है ये कार
इस कार की एक और खासियत ये है, कि जरुरत पड़ने पर इसके पिछले हिस्से को पिकनिक टेबल में भी कन्वर्ट किया जा सकता है. जिसमें आपको डिनर सेट से लेकर चेयर, शैम्पेन फ्रीजर, कटलरी, ओवन जैसे कई लग्जरी फीचर्स मौजूद है. जिनका आप अपनी जरुरत और सहूलियत के मुताबिक प्रयोग कर सकते हैं.
रोल्स रॉयस बोट टेल इंजन
इस लग्जरी कार में 6.7-L पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है, जिसमें महज 5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने की क्षमता है. वहीं, इसके डाइमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 19 फीट, चौड़ाई 6.7 फीट और ऊंचाई 5.2 फीट की है.
रोल्स रॉयस बोट टेल कीमत
Rolls-Royce Boat Tail लग्जरी कार की कीमत 20 मिलियन पाउंड (200 करोड़ से भी ज्यादा) यानि भारत में आप इस कीमत में सबकी पसंदीदा एसयूवी कार टोयोटा फॉर्च्यूनर के 400 से ज्यादा टॉप मॉडल्स को एक साथ खरीद सकते हैं. ये कार अपने आप में एक चलता फिरता महल है.
यह भी पढ़ें :- नये साल पर कार लेने का है प्लान? तो 20 लाख रुपये तक के प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं ये दमदार SUVs
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI