Tata Tiago vs Citroen ec3 Electric Car: देश में महंगा होता पेट्रोल-डीजल और प्रदूषण की गंभीर होती समस्या, लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन की आकर्षित कर रही है. वहीं वाहन निर्माता कंपनियां भी एक से एक बेहतर इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने में लगी हुई हैं. हम यहां आपके लिए दो इलेक्ट्रिक कारों का कंपेरिजन करने जा रहे हैं. ताकि आप इलेक्ट्रिक कार लेते समय एक बेहतर विकल्प चुन सकें.


डाइमेंशन


टाटा टियागो और सिट्रोएन ईसी3, दोनों कारों के साइज की बात करें तो सिट्रोएन का पेट्रोल वेरिएंट टाटा टियागो के पेट्रोल वेरिएंट से बड़ा है. वहीं, इलेक्ट्रिक वेरिएट की बात करें तो टियागो इलेक्ट्रिक कार ईसी3 212 mm लंबी, 56 mm चौड़ी और 140 mm लंबे व्हीलबेस के साथ आती है. वहीं टाटा टियागो में 240-L बूट स्पेस के मुकाबले सिट्रोएन ईवी 315-L का बूट स्पेस देती है.


पावर पैक


सिट्रोएन इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो इसमें 292 kWh की बैटरी दी गयी है. जो फुल चार्ज पर 320 किलोमीटर तक की ARAI प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 15A स्टैंडर्ड चार्जर से 10 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. वहीं इसे फ़ास्ट चार्जर से 57 मिनट में 10-80 % तक चार्ज किया जा सकता है.


टाटा टियागो की बात करें तो इसे मीडियम और लॉन्ग दोनों को डीसी फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 57 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं इसे लॉन्ग डिस्टेंस के लिए 8 घंटे और 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.


पावर ट्रेन


सिट्रोएन ईसी3 में सिंक्रोनस मोटर जो 57 PS की अधिकतम पावर और 143 Nm का टॉर्क देती है. ये कार 6.8 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.


टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार का मीडियम वेरिएंट 61 PS की पावर और 110 NM का टॉर्क देने में सक्षम है. ये महज 6.2 सेकंड में 0-60 kmph की स्पीड पकड़ सकता है. वहीं इसका लॉन्ग रेंज वर्जन 75 PS की अधिकतम पावर और 114 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. ये केवल 5.7 सेकंड में 0-60 kmph की स्पीड पकड़ सकता है.


यह भी पढ़ें :- मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस में बेहतर कौन? देखें फुल कंपेरिजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI