Waiting Period on Cars: कोरोना के समय धड़ाम से गिरे ऑटो सेक्टर की रौनक पिछले साल ही वापस लौट आयी थी, लेकिन अब इसमें चमक देखने को मिल रही है. यही वजह है कि फरवरी 2023 में फरवरी 2022 के मुकाबले 11 प्रतिशत ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हुई है. जिनकी कुल संख्या 3.35 लाख से ज्यादा है. तो वहीं दूसरी तरफ, ग्राहक केवल तीन कंपनियों (मारुति महिंद्रा और टाटा) की 7 लाख से ज्यादा कारों की बुकिंग कर चुके हैं, जिनकी डिलीवरी फरवरी 2024 तक की जानी है. आइये आपको बताते हैं किस कार निर्माता कंपनी को अब तक कितनी कारों की बुकिंग मिल चुकी हैं.


मारुति के पास 3.39 लाख बुकिंग


मारुति की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, सभी कार निर्माता कंपनियों के पास ओपन बुकिंग के जरिये, सात लाख से ज्यादा कारों की बुकिंग की जा चुकी है. जिसमें मारुति की गाड़ियों की संख्या 3.69 लाख है. वहीं पिछले महीने फरवरी में मारुति सुजुकी अपनी मिड साइज कारों के 700 यूनिट्स और सियाज कार के 792 यूनिट्स की बिक्री कर पायी. जो इस कार की बिक्री में 58.5 प्रतिशत सालाना गिरावट को दिखता है.


महिंद्रा और टाटा की गाड़ियों की बुकिंग


जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी को 2 लाख से ज्यादा कारों के ऑडर्स मिल चुके हैं, तो वहीं टाटा मोटर्स के पास भी 1 लाख से ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग है. कारों की बुकिंग के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन साल के पहले महीने जनवरी में किये गये.


फरवरी में 11 प्रतिशत बढ़ी कारों की बिक्री


फरवरी 2023 में कार कंपनियों की तरफ से कार डीलर्स के लिए 3.35 लाख से ज्यादा गाड़ियों को डिस्पैच किया गया, जो अन्य वर्षों में बिकने वाली कारों की संख्या से ज्यादा है. वहीं पिछले महीने मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा के वाहनों की बिक्री में 11 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है.


यह भी पढ़ें- कम पैसों में पूरा करना है कार का सपना तो ये खबर आपके लिए है, पढ़ें डिटेल में


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI