TVS Apache RTR 200 4V and Bajaj Pulsar NS200: घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. खासकर स्पोर्ट्स बाइक की, क्योंकि देश में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर यूजर युवा है. अगर आप भी एक बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं, तो हम यहां दो शानदार स्पोर्ट्स बाइक (टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस200) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. जिन पर आप विचार कर सकते हैं.


टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस200 - कीमत


अगर इन दोनों बाइक की कीमत की बात करें तो, टीवीएस अपाचे आरटीआर को 1.40 लाख रुपये से इसके टॉप मॉडल 1.45 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं बजाज पल्सर को 1.41 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में खरीद सकते हैं.


टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस200 - इंजन


इंजन की बात करें तो, टीवीएस अपाचे आरटीआर में 197.75 cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. जो बाइक को 20.82 Ps की पावर और 17.25 NM का हाइएस्ट टॉर्क देता है. जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं बजाज पल्सर में सिंगल सिलेंडर 199.5 cc इंजन मिलता है. जो बाइक को 24.5 Ps की पावर और 18.74 NM का हाइएस्ट टॉर्क देता है. जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.


टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस200 - माइलेज


दोनों स्पोर्ट्स बाइक के माइलेज की बात करें तो, कंपनी केदावे के अनुसार, टीवीएस अपाचे बाइक 37 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं बजाज पल्सर स्पोर्ट्स बाइक 40.84 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.


टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस200 ब्रेकिंग - सिस्टम


टीवीएस अपाचे में कंपनी डबल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देती है. जबकि बजाज पल्सर में डबल डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाता है.


यह भी पढ़ें- कल लॉन्च होगा टाटा हैरियर और सफारी का रेड डार्क एडिशन, मिलेंगे ये नए अपडेट्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI