Electric Car: अगर आ गई ये छोटी इलेक्ट्रिक कार तो एमजी कॉमेट ईवी के छूट जाएंगे पसीने, जानें डिटेल्स
चेरी न्यू एनर्जी की लिटिल एंट अगर देश में एंट्री मारती है तो ये कार एमजी कॉमेट ईवी की सेल को परेशान कर सकती है.लिटिल एंट इलेक्ट्रिक कार में हेडलैंप, डीआरएल के साथ स्टाइलिश ग्रिल दिया हुआ है.
Electric Car: देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में तादाद धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. वाहन निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. ऐसे में भारतीय बाजार में कई विदेशी कंपनियां भी जल्द ही एंट्री मार सकती हैं. इसी में एक नाम है चेरी न्यू एनर्जी (Cherry New Energy) जो एक चाइनीज कंपनी है जिसने पिछले साल अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार लिटिल एंट (Little Ant) को लॉन्च किया था. यह एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है जो फिलहाल चाइना में मौजूद है.
भारत में भी हो सकती है एंट्री
दरअसल, भारत में चाइनीज कंपनियों की एंट्री हो चुकी है. इसमें बीवाईडी की इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं. साथ ही एमजी मोटर भी देश में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को बेचती हैं. इसी को देखते हुए अब माना जा रहा है कि ये कंपनी भी देश में अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार को उतार सकती है. चेरी न्यू एनर्जी की लिटिल एंट अगर देश में एंट्री मारती है तो ये कार एमजी कॉमेट ईवी की सेल को परेशान कर सकती है.
कैसी है ये छोटी इलेक्ट्रिक कार
लिटिल एंट इलेक्ट्रिक कार में हेडलैंप, डीआरएल के साथ स्टाइलिश ग्रिल दिया हुआ है. साथ ही इस कार को कंपनी ने कुल 7 रंगों के विकल्पों के साथ उतारा है. वहीं अब इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आकर्षक स्टीयरिंग व्हील दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एयर वेंट, वायरलेस चार्जिंग, एलईडी लाइट्स, हीटेड सीटें, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलीटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल के साथ रियर पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेरी न्यू एनर्जी लिटिल एंट की एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 77900 युआन रखी है जो भारतीय रुपये में करीब 8.92 लाख रुपये होती है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट कि कीमत 82900 युआन है यानी करीब 9.49 लाख रुपये रखी है. वहीं यदि ये कार देश में आती है तो ये एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV), टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) और सिट्रोएन ईसी3 (Citroen eC3) जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को कड़ा मुकाबला देगी.