Chetak Electric Scooters: चेतक ने घरेलू बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं, जोकि अर्बन और प्रीमियम हैं. जिसमें चेतक अर्बन को 1.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर, तो प्रीमियम को 1.35 लाख रुपये एक्स-शो की कीमत पर पेश किया गया है. चेतक अर्बन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मोटे ग्रे, साइबर व्हाइट, ब्रुकलिन ब्लैक और इंडिगो मेटैलिक ब्लू कलर में, जबकि चेतक प्रीमियम हेज़लनट, इंडिगो मेटैलिक ब्लू और ब्रुकलिन ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है.
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
नए चेतक वेरिएंट को दो खास अपडेट मिले हैं, पहला टेक्नोलॉजी के रूप में और दूसरा बैटरी पैक के रूप में. अगर टेक्नोलॉजी की बात करें तो नए चेतक में टीएफटी डिस्प्ले जिसमें TBT नेविगेशन सपोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल मैनेजमेंट के साथ स्कूटर में हिल होल्ड कंट्रोल और रिवर्स मोड भी मिलता है.
बाकी नोटेबल फीचर की बात करें, तो सिक्वेन्शियल टर्न इंडिकेटर, सेल्फ-कैंसलिंग ब्लिंकर, लेफ्ट और राइट कंट्रोल स्विच, इलेक्ट्रॉनिक हैंडल, स्टीयरिंग लॉक, सीट स्विच के साथ साथ और भी कई चीजे मौजूद हैं. बाज़ार में अपने राइवल्स को कड़ा मुकाबला देने के लिए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल मेटल बॉडी के साथ जारी रखा गया है.
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी पैक
अगला बड़ा अपडेट बैटरी पैक को लेकर है. अब नए चेतक में पुराने 2.9kWh बैटरी पैक की जगह, एक बड़ा 3.2kWh बैटरी पैक दिया गया है. जिसके साथ इसकी रेंज अब 127 किमी और टॉप स्पीड 73 किमी/घंटे की है.
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुक़ाबला करने वाले ईवी
भारतीय बाजार में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला एथर 450 और ओला एस1 रेंज के साथ होता है.
यह भी पढ़ें- 'रामलला' के दर्शन के लिए अयोध्या में चलेगी टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार, जानें किराए और बुकिंग की डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI