Chevrolet Silverado: दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी अपने 2019 और इसके बाद बने शेवरले सिल्वरैडो (Chevrolet Silverado) मीडियम ड्यूटी ट्रक्स के मॉडल्स को रिकल करेगी. जिसकी वजह इसके ब्रेक फ्लुइड की संभावना है. ऐसी गाड़ियों की संख्या 40,428 हो सकती है. वापस बुलाई जाने वाली गाड़ियों में कौन-कौन से मॉडल शामिल हैं. इसकी जानकारी हम आगे देने जा रहे हैं.
इन मॉडल को किया जाएगा रिकॉल
जेनेरल मोटर्स की रिकॉल होने वाली गाड़ियों में 4500HD, 5500HD और 6500HD मॉडल्स शामिल हैं. जिन्हें 2019 से 2023 के बीच बनाया गया हो.
रिकॉल की वजह लीकेज की संभावना
इन गाड़ियों में मौजूद ब्रेक प्रेशर असेंबली यूनिट में फ्लुइड लीकेज की आशंका पायी गयी है, जो किसी शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकती है. जिससे चलती हुई या खड़ी गाड़ी में आग लगने जैसी घटना की संभावना बन सकती है.
रिपेयर होने तक बरतें सावधानी
जनरल मोटर्स ने ऐसी संभावित गाड़ी मालिकों को सलाह दी है, जिनके पास ये गाडियां हैं इन्हें घर से दूर पार्क करें. जब तक इन्हें रिपेयर नहीं कर लिया जाता. 2019 से पहले बनी गाडियां दूसरे मॉडल की हैं. हालांकि कंपनी को अभी तक ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं मिली है, जिससे किसी को नुकसान पहुंचा हो.
क्या होता है रिकॉल
जब भी किसी आटोमोबाइल मेन्युफैक्चरर द्वारा बनाई गयी गाड़ियों के कई यूनिट्स में एक जैसी ही प्रॉब्लम पायी जाती है. (चाहे ये ग्राहक की तरफ से आए या कंपनी इसकी पहचान खुद से करे) तब कंपनी ऐसी गाड़ियों को रिकाल करती है, यानि वापस बुलाती है.
नहीं देना होता कोई चार्ज
आटोमोबाइल कंपनियां जब अपनी किसी गाड़ी में तकनीकी गड़बड़ी मिलने के कारण रिकॉल जारी करती हैं, तब इसे अपने आधिकारिक वर्कशॉप में ठीक करती है. जिसके लिए ग्राहक से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता.
यह भी पढ़ें :- मार्च में मारुति की इस एसयूवी की हुई जमकर बिक्री, सेगमेंट के बड़े प्लेयर्स रह गए पीछे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI