Car Safety Features: कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स पर लगातार काम कर रही हैं. साथ ही कारों में अन्य फीचर्स को अपग्रेड कर रही हैं. पिछले कुछ सालों से देश में सरकार ने गाड़ियों में सुरक्षा फीचर्स को लेकर नियमों में कड़ाई कर दी है. अब लगभग सभी कारों में एयर बैग, एबीएस, रिवर्स पार्किंग जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं. साथ ही एक और ऐसा सेफ्टी फीचर है जो गाड़ियों में स्टैंडर्ड तौर पर मिलने लगा है और ये फीचर बच्चों की सुरक्षा के लिए बहुत उपयोगी है. हम बात कर रहे हैं चाइल्ड लॉक फीचर की. यह कार में पिछली सीट पर यात्रा कर रहे बच्चों की सेफ्टी के लिए बनाया गया है. यह बहुत ही फायदेमंद है, लेकिन इसका लापरवाही से इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि इस फीचर के क्या फायदे और नुकसान होते हैं.
क्या हैं चाइल्ड लॉक के फायदे
चाइल्ड लॉक का उपयोग यह होता है कि यदि आप इसे ऑन कर देते हैं तो गाड़ी को पिछले सीट पर बैठे बच्चे गाड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर नहीं निकल सकते. इससे पिछली सीटों के दरवाजे या तो चाइल्ड लॉक को डिस्एंगेज करने के बाद या फिर बाहर से खोला जा सकता है. इसके इस्तेमाल का सही तरीका यह है कि जब भी आप गाड़ी से बाहर निकलें तो इसे डिस्एंगेज कर दें.
नुकसान भी होते हैं
चाइल्ड लॉक का कोई सामान्य नुकसान नहीं है लेकिन यदि इसको इस्तेमाल करने में लापरवाही बरती गई तो इससे नुकसान भी हो सकता है. बहुत बार लोग इस फीचर को इंगेज करके बच्चों को गाड़ी के अंदर ही छोड़ कर चले जाते हैं, जिससे गाड़ी के अंदर ऑक्सीजन की कमी हो सकती है और तापमान भी तेजी से बढ़ने लगता है. आपके साथ ऐसी कोई गंभीर समस्या न हो, इसके लिए आप जब भी गाड़ी में बच्चे को छोड़कर बाहर जाएं, तो चाइल्ड लॉक को अनलॉक करके जाएं.
यह भी पढ़ें- खरीदना चाहते हैं ज्यादा माइलेज वाली सस्ती बाइक, तो ये मॉडल्स पूरी कर सकते हैं आपकी जरूरत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI