चीन ने बनाई कावासाकी निंजा की डुप्लीकेट, दोनों में नहीं कर सकेंगे फर्क, Finja 500 रखा गया बाइक का नाम
चीन ने Xinshiji Finja 500 नाम से कावासाकी निंजा की डुप्लीकेट बाइक मार्केट में पेश की है. ये हूबहू निंजा जैसी दिखती है, ये एक कम कीमत वाली बाइक है.
![चीन ने बनाई कावासाकी निंजा की डुप्लीकेट, दोनों में नहीं कर सकेंगे फर्क, Finja 500 रखा गया बाइक का नाम China made duplicate of Kawasaki Ninja, will not be able to differentiate between the two, the name of the bike is Finja 500 चीन ने बनाई कावासाकी निंजा की डुप्लीकेट, दोनों में नहीं कर सकेंगे फर्क, Finja 500 रखा गया बाइक का नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/5a4e00a896e64d743605902ea41c2b12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चीनी की गाड़ी निर्माता Xinshiji ने अपने देश में जापान की कावासाकी निंजा की डुप्लीकेट पेश की है. इस बाइक का नाम Finja 500 रखा गया है. ये बाइक कावासाकी निंजा ZX-10R से पूरी तरह से मेल खा रही है. इस बाइक को देखने पर लगेगा जैसे कावासाकी निंजा ही है. डिजाइनरों ने कावासाकी सुपर बाइक के लुक्स को पूरी तरह से कॉपी किया है. Xinshiji Finja 500 एक आकर्षक डिजाइन वाली बाइक है, जिसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेपअप सीट, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, एक उठा हुआ विंडस्क्रीन, मिरर-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स और एक पार्किंग लाइट मौजूद है. इस बाइक में छोटा 500cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है जिसका मामूली पावर आउटपुट 49.3 bhp है. यहां तक कि इसमें किया गया पेंट जॉब और डिकल्स भी निंजा ग्रीन के सिग्नेचर डिजाइन का एक परिचित रूप है. दरअसल Xinshiji Finja 500 को ट्विन-स्पार फ्रेम पर बनाया गया है और ये एक ऐसा डिजाइन है, जिसे नजरअंदाज करना मुश्किल है.
स्टाइलिश फिंजा बाइक के बॉडी पार्ट्स
जानकारी के मुताबिक फिंजा एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, इसमें एक एलईडी हेडलाइट और एक स्लीक टेल लैंप देखने को मिलेगा. वहीं ये बाइक डिज़ाइनर ब्लैक आउट व्हील्स पर चलती है. ब्रेक लगाने के लिए बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं. हालांकि इसमें अभी एबीएस होने की जानकारी नहीं मिली है.वहीं इसकी टॉप स्पीड 300 किमी/घंटा है.
कम कीमत में मिलेगी सुपरबाइक
वैसे एक चीज जो निश्चित रूप से खरीदारों के लिए एक आकर्षक बिंदु हो सकती है, वो फिंजा की कीमत है. 1.46 लाख रुपये के बराबर कीमत वाली ये बाइक सबसे सस्ती मिडिलवेट स्पोर्ट्स बाइक में से एक है. ये बाइक उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो कम रुपए में सुपरबाइक का लुत्फ उठाना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
गलवान घाटी हिंसा: चीन ने आधिकारिक तौर पर की अपने सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि, दिए बहादुरी पदक
कोविड के दौर में आप अपने पीएफ खाते से कितनी रकम फिर से निकाल सकते हैं, जानिए- पूरा हिसाब-किताब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)