China Robotaxis: आज का दौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर है. अब इस मॉर्डन टेक्नोलॉजी से हर कोई वाकिफ हो चुका है. आए दिन हम ये सुनते रहते हैं कि एआई लोगों की नौकरियां खा जाएगा. किसी को लगता है कि AI हमारे लिए वरदान साबित होगा तो किसी को ये डर है कि ये हमारी नौकरी खा लेगा. ऐसा ही डर अब चीन के ड्राइवर्स को भी सता रहा है.
दरअसल, चीन तेजी से ग्रीन लाइट ट्रायल्स की तरफ बढ़ रहा है. इसका मतलब यह है कि यहां कम से कम 19 शहर ऐसे हैं, जहां रोबोटैक्सी और रोबोबस टेस्टिंग चल रही है. इनमें से 7 शहरों ने टेस्ट अप्रूव भी कर लिया है, जिनका जिम्मा 5 इंडस्ट्री लीडर्स ने उठाया है. इनमें Apollo Go, Pony.ai, WeRide, AutoX और SAIC Motor के नाम शामिल हैं.
चीन के ड्राइवर्स को क्यों सता रहा नौकरी का डर?
ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, चीन में 70 लाख राइड हेलिंग ड्राइवर्स हैं. इनमें से एक वुहान के रहने वाले 36 साल के ड्राइवर Liu Yi का कहना है कि मैंने पार्ट टाइम के लिए ड्राइविंग शुरू की थी क्योंकि मेरा दूसरा काम धीमा पड़ गया था. अब ड्राइविंग के काम का भविष्य मुझे संकट में लग रहा है.
इसके साथ ही Liu Yi ने उस दिन के बारे में भी बात की जब वो अपनी कार के पास खड़े होकर ये देखेंगे कि लोग उसके बजाय बिना ड्राइवर वाली टैक्सी बुक कर रहे हैं.
इकोनॉमिस्ट और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का इसको लेकर यह कहना है कि राइड-हेलिंग और टैक्सी ड्राइवर्स दुनियाभर में पहले ऐसे वर्कर्स में से हैं, जिनकी नौकरियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से प्रभावित हों रही हैं, क्योंकि हजारों रोबोटैक्सियां चीनी सड़कों पर आ गई हैं.
रोबोटैक्सी लाने को लेकर तेजी से हो रहा काम
इंडस्ट्री लीडर Apollo Go के मुताबिक, हमारी योजना साल के अंत तक वुहान में 1,000 रोबोटैक्सी तैनात करने और 2030 तक 100 शहरों में संचालित करने की है. जापान की टोयोटा मोटर की ओर से समर्थित Pony.ai की बात करें तो ये 300 रोबोटैक्सी संचालित करती है और 2026 तक 1 हजार और रोबोटैक्सी चलाने की योजना बना रही है.
ई-कॉमर्स लीडर अलीबाबा ग्रुप की ओर से समर्थित AutoX, बीजिंग और शंघाई समेत कई शहरों में काम करता है. इसके अलावा SAIC 2021 के अंत से रोबोटैक्सी का संचालन कर रहा है.
बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर ऑगस्टिन वेगशाइडर का कहना है कि, हम चीन में तेजी से बदलाव होते हुए देख रहे हैं. अब रोबोटैक्सी को परमिट मिलने की गति तेज हो रही है.
यह भी पढ़ें:-
Curvv vs Creta: टॉप सेलिंग कार हुंडई क्रेटा या नई नवेली टाटा कर्व, दोनों गाड़ियों में कौन है बेस्ट?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI