Chinese automaker CF Moto: आपने कभी बाइक में सीट बेल्ट के लगे होने की कल्पना की है. आपने कल्पना न भी की हो, तो चीनी ऑटोमेकर इस कल्पना को हकीकत में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. चीन की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी सीएफ मोटो (CF Moto) ने बाइक राइडर्स के लिए एक नया इनोवेशन किया है. बाइक में सीट बेल्ट के फीचर के साथ कंपनी ने पेटेंट भी फाइल कर दिया है.
मोटरसाइकिल में लगेगी सीट बेल्ट
अभी तक कभी किसी बाइक में सीट बेल्ट के फीचर को नहीं दिया गया है. लेकिन बाइक में सीट बेल्ट के लगने से राइडर किसी दुर्घटना के वक्त फंस भी सकता है. वहीं सीट बेल्ट के लग होने से किसी दुर्घटना के होने की स्थिति में राइडर बाइक के साथ घसीटता भी जा सकता है.
बाइक राइडिंग को कार ड्राइविंग की तुलना में ज्यादा मुश्किल समझा जाता है, क्योंकि बाइक चलाते वक्त राइडर के पास कम सेफ्टी फीचर्स होते हैं. वहीं कार में टेक्नोलॉजी के बढ़ने से नए-नए सेफ्टी फीचर्स आते जा रहे हैं.
नई तकनीक सुरक्षित या खतरनाक?
बाइक में सीट बेल्ट के लगने से दुर्घटना के दौरान राइडर को मोटरसाइकिल से अलग होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस वजह से बाइक सवार व्यक्ति को ज्यादा चोट लग सकती है. सीएफ मोटो ने इस बाइक के लिए पेटेंट कंडीशनल सीट बेल्ट थीम के साथ किया है. कंपनी इसे तीन वेरिएशंस के साथ लेकर आई है.
बीएमडब्लयू भी दे चुकी टू-व्हीलर में सीट बेल्ट
बीएमडब्लयू अपने C1 स्कूटर में सीट-बेल्ट के ऑप्शन को दे चुकी है. लेकिन कंपनी ने इस स्कूटर में केवल सीट बेल्ट को ही नहीं लगाया था, बल्कि इसमें वाहन पर सवार व्यक्ति के लिए एक छत भी दी गई है. वहीं राइडर के लिए कंपार्टमेंट के साथ में वाहन को ज्यादा सुरक्षित बी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI