DC 100 Electric Bike: अगले साल के पहले हफ्ते में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2023 का आयोजन होने वाला है, जिसमें काफी कुछ नया मिलने की उम्मीद है. इस शो में इलेक्ट्रिक वाहन मुख्य आकर्षण के केंद्र होगें. इसी मोटर शो में चाइनीज मोटर वाहन कंपनी डेविंसी मोटर भी अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक DC 100 को लॉन्च करने वाली है. Davinci DC100 बाइक 1,000cc के सेगमेंट की मोटरसाइकिल को टक्कर देगी. कंपनी इससे लंबी रेंज मिलने का दावा कर रही है. 


मिलेगी 400 किलोमीटर की रेंज


यह इलेक्ट्रिक बाइक मात्र 3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड प्राप्त कर सकती है. यह बाइक 400 km से अधिक की रेंज मिलेगी. इसे फास्ट-चार्जिंग का इस्तेमाल करके मात्र आधे घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.  


पिछले महीने हुई है यूरोपीय बाजार में एंट्री


पिछले महीने डेविंसी ने मिलान, इटली में आयोजित हुई EICMA प्रदर्शनी में यूरोपीय बाजार में अपनी शुरुआत की थी. डेविंसी मोटर के इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजर, रोसन्ना लीबिया ने बताया कि हमें यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि CES 2023 अमेरिकी बाजार में हम पहली ऑन-साइट उपस्थिति को रिप्रेजेंट करने जा रहे हैं. यह मोटर शो नई तकनीक के लिए जाना जाता है. 


कावासाकी निंजा जेडएक्स 10 आर


नई Davinci DC100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 998cc का इन-लाइन 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 13,000rpm पर 200PS की पॉवर जेनरेट करता है. रैम एयर असिस्ट के साथ यह पॉवर 10PS और बढ़ जाती है, जबकि 11,500 rpm पर यह इंजन 113.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 मोड्स के साथ स्पोर्ट्स कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (S-KTRC) सिस्टम, कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (KIBS), कावासाकी लॉन्च कंट्रोल मोड (KLCM), कावासाकी इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल (KEBC) और कावासाकी क्विक शिफ्टर (KQS) मिलते हैं. साथ ही इस बाइक ढेर सारे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- कार के एयरबैग को होती है मेंटेनेंस की खास जरूरत, वरना हो सकता है आपकी सुरक्षा को खतरा 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI