BYD New SUV: चीनी वाहन निर्माता कंपनी BYD फिलहाल भारत में अपने दो प्रॉडक्ट्स की बिक्री करती है, जिनमें नई लॉन्च हुई Atto 3 प्रीमियम SUV भी शामिल है. अब BYD ग्लोबल लेवल पर अपनी नई SUVs सहित आने वाले सालों में कई नए मॉडलों की लॉन्चिंग के साथ अपने लाइन अप में विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है. यह ईवी निर्माता कंपनी अब और अधिक प्रीमियम कारें बना रही है. बीवाईडी का अगला प्रोडक्ट एक बड़े साइज का ऑफ-रोडर होगा, जो कि जी-क्लास को टक्कर देगी.


पावरट्रेन 


इस कार में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलेगा. साथ ही इसमें लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा. यह नई एसयूवी एफ लाइन मॉडल के तहत आएगी. इसमें लगा मोटर लगभग 700 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करेगा. यह नई एसयूवी लैडर फ्रेम चेसिस के साथ एक हार्डकोर ऑफ-रोडर होगी. यह नई एसयूवी कंबाइंड रूप से लगभग 1200 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी. यानि इसी एक पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन वाली एसयूवी की तरह लंबी दूरी तक आसानी से यात्रा की जा सकेगी. 


लुक


इसके लुक की बात करें तो इस एसयूवी में फ्लैट रूफलाइन और एक उठी हुई एसयूवी स्टांस के साथ एक बॉक्सी लुक देखने को मिलेगा. यह 5 मीटर से अधिक की लंबाई के साथ साइज में भी काफी बड़ी होगी. साथ ही यह ढेर सारे फीचर्स से भी लैस होगी. यह कंपनी आने वाले समय में ट्रकों के साथ-साथ अन्य एसयूवी भी बाजार में पेश करेगी. कम्पनी पहले से ही यांगवांग ब्रांड के तहत यू8 एसयूवी की बिक्री करती है. लेकिन नई एसयूवी अधिक मजबूत पेशकश साबित हो सकती है, क्योंकी इसमें केवल इलेक्ट्रिक के स्थान पर हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलेगा.


कब होगी लॉन्च?


नई एफ मॉडल एसयूवी 2024 में वैश्विक बाजारों में आएगी, लेकिन इसके भारत में आने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. हालांकि अधिक रेंज के साथ इसका हाइब्रिड पावरट्रेन भारतीय सड़कों के लिए काफी अच्छा है. फिलहाल BYD, भारतीय बाजार में आने वाले समय में और अधिक मॉडल्स को पेश करने की योजना बना रही है. कंपनी देश में अपना अगला प्रोडक्ट सील सेडान के रूप में लॉन्च करेगी, जिसे कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था.


यह भी पढ़ें :- फरवरी में जमकर हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की बिक्री, ब्रेजा रही सबसे आगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI