Chirag Paswan Challan Cut in Bihar: भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की गाड़ी का चालान काटा गया है. चिराग पासवान जब हाजीपुर से चंपारण जा रहे थे, तब ही उनकी गाड़ी का ऑटोमेटिक चालान कट गया. लेकिन चिराग पासवान ने गाड़ी चलाते वक्त ऐसा कौन-सा यातायात का नियम तोड़ा कि उनकी गाड़ी का चालान काटा गया.


चिराग पासवान ने तोड़ा कौन-सा Traffic Rule?


चिराग पासवान हाजीपुर से चंपारण अपनी गाड़ी से जा रहे थे. रास्ते में नेशनल हाईवे से गुजरते वक्त ओवर स्पीडिंग की वजह से केंद्रीय मंत्री की गाड़ी का चालान कट गया. परिवहन विभाग की ओर से चिराग पासवान की कार का चालान काटा गया है. गाड़ी के ओवरस्पीड जाने की वजह से चिराग पासवान का चालान काटा गया है.


बिहार में क्या हैं ट्रैफिक रूल्स?


बिहार में 18 अगस्त से ही नए ई-चालान सिस्टम को शुरू किया गया है. इस नए सिस्टम के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का ऑटोमेटिक ही चालान कट जाता है. ऐसा ही कुछ चिराग पासवान के साथ भी हुआ. इस नए सिस्टम में बिहार से होकर जाने वाले कई नेशनल हाईवे पर एडवांस्ड फीचर्स से लैस कैमरे लगाए गए हैं, जिससे गाड़ियों के कोई भी नियम तोड़ने पर कैमरे में नंबर प्लेट आ जाती है.


नेशनल हाईवे पर लगे इन कैमरों की मदद से गाड़ी के किसी भी नियम को तोड़ने पर कार के मालिक के फोन पर तुरंत ही चालान कटने का मैसेज भेज दिया जाता है. इस नए ई-डिटेक्शन सिस्टम के चलते ही चिराग पासवान की गाड़ी का भी चालान कटा है.



चिराग पासवान का कितने का कटा चालान?


केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की गाड़ी का ओवरस्पीड जाने की वजह से चालान काटा गया है. इस चालान के कटने के बाद केंद्रीय मंत्री को दो हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा. 


ये भी पढ़ें


Sales Report August 2024: कौन बना नंबर वन? Tata-Maruti या Hyundai, अगस्त में सबसे ज्यादा बिकीं किसकी गाड़ियां?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI