Chirag Paswan Cars: चिराग पासवान के पास है इन शानदार गाड़ियों का कलेक्शन, लाखों में है कीमत
Chirag Paswan Car Collection: चिराग पासवान एक केबिनेट मंत्री और लोकप्रिय नेता हैं. चिराग पासवान के पास दो शानदार गाड़ी हैं, जिनमें मारुति जिप्सी और टोयोटा फॉर्च्यूनर का नाम शामिल है.
Chirag Paswan: लोकसभा चुनाव 2024 समाप्त हो चुका है और इस चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जा चुके हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बन चुकी है. 9 जून, रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कुल 30 केबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली है. इन्हीं में बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान का नाम भी शामिल है.
चिराग पासवान राजनीति में आने से पहले बॉलीवुड में एक फिल्म भी बना चुके हैं. वहीं लोग चिराग पासवान के बारे में जानना चाहते हैं. हम यहां आपको बताते हैं कि चिराग पासवान के पास किन-किन गाड़ियों का कलेक्शन है.
चिराग पासवान का कार कलेक्शन
माइनेता.इंफो (myneta.info) के मुताबिक, चिराग पासवान के पास दो गाड़ियां हैं. चिराग पासवान ने साल 2014 में टोयोटा फॉर्च्यूनर को खरीदा था. वहीं साल 2015 में जिप्सी मॉडल को चिराग पासवान अपने घर लाए थे. इस समय के केबिनेट मंत्री ने फॉर्च्यूनर को करीब 30 लाख रुपये में खरीदा था. वहीं मारुति जिप्सी की कीमत पांच लाख रुपये के करीब है. जिप्सी का ये मॉडल अब भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)
टोयोटा फॉर्च्यूनर एक शानदार और पावरफुल कार है. इस कार का लेटेस्ट एडिशन दमदार पावर देता है. टोयोटा की इस कार में 2.8-लीटर का इंजन लगा है, जिससे 204 PS की पावर मिलती है और 500 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस कार के डिजाइन की बात करें, तो इसमें क्रोम हाईलाइट्स के साथ न्यू ट्रैपेजॉयड ग्रिल लगी है. कार के इंटीरियर को नया लुक देने के लिए उसे ब्लैक शेड में लाया गया है.
टोयोटा की इस कार में सेफ्टी के लिए 7 SRS एयरबैग का फीचर भी दिया गया है. इलेक्ट्रॉनिक ड्राइव कंट्रोल का फीचर भी इस कार में दिया गया है. टोयोटा फॉर्च्यूनर की आज के समय में एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू है और 51.44 लाख रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें
Car Sales Report: कारों की बिक्री में ये ब्रांड बना नंबर वन, हुंडई और टाटा भी रह गए पीछे