Citroën 2 CV Wooden: अपनी तरह के एकमात्र मॉडल लकड़ी से बने Citroen 2CV की फ्रांस में नीलामी हुई है. इसमें इस कार की बिक्री 210,000 यूरो यानि 225,000 अमेरिकी डॉलर (1,85,43,630 भारतीय रुपये) में हुई है, जो कि इस प्रतिष्ठित वाहन के लिए एक नया प्राइस रिकॉर्ड है. यह फ्रांस में पंजीकृत कार पूरे कार्यक्रम के दौरान आकर्षण का केंद्र रही और जब रविवार को टूर्स के सेंट्रल सिटी में नीलामी की प्रक्रिया शुरु हुई तो खरीदारों के चेहरे खुशी से चमक उठे.  


खरीदार ने क्या कहा


इस कार के खरीदार ज्यां-पॉल फवांड ने बाद में एएफपी को टेलीफोन पर बताया की यह 2CV, विश्व युद्ध के बाद के फ्रांसीसी क्लासिक के समान प्रसिद्ध घटना को प्रदर्शित करते हुएल कड़ी से तैयार की गई बॉडी हैंड के साथ तैयार किया गया था, लेकिन बाद में इसे पेरिस के कलेक्टर ने छीन लिया था, जो विंटेज फेयरग्राउंड आकर्षणों के म्यूजियम का मालिक है.


रिकार्ड प्राइस पर बिकी कार


नीलामी घर ने इस कार के लिए 150,000-200,000 यूरो का गाइड प्राइस जारी किया था. नीलामकर्ता आयमेरिक रौइलैक ने ऑक्शन के फाइनल हथौड़े को मारते हुए इस बिक्री को एक रिकॉर्ड घोषित किया. उन्होंने कहा कि 2CV का पिछला रिकॉर्ड 172,000 यूरो का था.


कई लकड़ियों का हुआ है इस्तेमाल


इस वाहन के पंख अखरोट से बने हैं, इसका चेसिस नाशपाती और सेब के पेड़ की लकड़ी का बना है, जबकि बढ़ई मिशेल रोबिलार्ड ने बोनट और बूट के लिए चेरी के लकड़ी का इस्तेमाल किया है. रोबिलार्ड ने एएफपी को बताया कि उन्होंने 2011 में पांच साल और लगभग 5,000 घंटे में कार को तैयार किया था. नीलामी से पहले वाहन को पॉलिश करते हुए उन्होंने कहा कि "यह मेरी बेटी की तरह है, मेरे तीन लड़के थे और यह मेरी छोटी बेटी थी." उन्होंने कहा कि उनके पास अगले कुछ वर्षों के लिए एक और "क्रेजी प्रोजेक्ट" है.


जल्द बनेगा एक और मॉडल


रोबिलार्ड एक और फ्रांसीसी क्लासिक-सिट्रोएन डीएस का वुडेन वर्जन बनाने का प्लान कर रहें हैं, जो 2025 में अपने अस्तित्व के 70 साल को सेलिब्रेट करेगी.


यह भी पढ़ें :- पिछले महीने भारत में ऑटो इंडस्ट्री की सेल्स में हुई बढ़ोतरी, फाडा ने जारी किया रिपोर्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI