(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Price Hike: एक सिट्रोएन कार घर लाने का इरादा है तो फटाफट ले आइये.... नए साल में चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत!
घरेलू बाजार में सिट्रोएन की कारों से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, निसान इंडिया, रेनॉ और हुंडई की कारें शामिल हैं.
Price Hike on Cars: जनवरी 2024 से, सिट्रोएन इंडिया घरेलू बाजार में अपनी C3, eC3, C3 एयरक्रॉस और C5 एयरक्रॉस मॉडल समेत अपनी सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, यह बढ़ोतरी एक्स-शोरूम कीमत पर 2.5 से 3 प्रतिशत तक देखने को मिल सकती है.
इसी महीने खरीदकर कर सकते हैं बचत
सिट्रोएन कारों की कीमतों में बढ़ोतरी उन लोगों की जेब पर एक्स्ट्रा वजन डाल सकती हैं, जो इसे खरीदने की तैयारी में हैं. ग्राहक इस महीने की आखिरी तारीख तक सिट्रोएन कार खरीदकर इससे बच सकते हैं.
किस कार पर कितनी हो सकती है बढ़ोतरी?
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सिट्रोएन कारों पर होने वाली बढ़ोतरी की बात करें तो, सी3 एसयूवी की कीमत में लगभग 18,480 रुपए से 26,400 रुपए, ईसी3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत में लगभग 34,800 रुपए से बढ़कर 38,370 रुपए, नई सी3 एयरक्रॉस की कीमत में लगभग 29,970 रुपए से 37,620 रुपए और कंपनी की फ्लैगशिप सी5 एयरक्रॉस 1.10 लाख रुपए से 1.13 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
अन्य कंपनियां भी कर चुकी हैं एलान
घरेलू बाजार में अकेली सिट्रोएन ही नहीं बल्कि दिग्गज ऑटोमेकर मारुति सुजुकी, हुंडई, होंडा, टाटा मोटर्स समेत ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार निर्माता कंपनियां भी जनवरी 2024 से अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा कर चुकी हैं.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में सिट्रोएन की कारों से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, निसान इंडिया, रेनॉ और हुंडई की कारें शामिल हैं.
क्यों बढ़ती हैं कीमतें?
दरअसल सभी तरह की गाड़ियों में छोटे से लेकर बड़े तक कई तरह के पार्ट्स यूज होते हैं, जिनमें से कई देश में बनाये जाते है. तो काफी पार्ट्स का अन्य देशों से इम्पोर्ट भी किया जाता है, जिसमें कारों में यूज होनी वाली चिप भी शामिल है. इनकी कीमतों में होती उथल-पुथल का असर सीधे ग्राहकों की जेब पर भी पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Bike Care Tips: डेली करते हैं बाइक की सवारी...तो ये जरूरी टिप्स आएंगे काम, आपकी राह बना देंगे आसान!