Difference between Citroen Basalt and C3 Aircross: सिट्रोन ने हाल ही में अपने नए मॉडल को रिवील किया है. कंपनी ने सिट्रोन बेसाल्ट कूप एसयूवी की झलक दिखाई. सिट्रोन बेसाल्ट C-cubed प्रोग्राम पर बेस्ड कंपनी का चौथा मॉडल है. सी-क्यूब्ड मॉडल पर बेस्ड बाकी तीन मॉडल C3, eC3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस एसयूवी और अब बेसाल्ट एसयूवी भी इस कलेक्शन में शामिल हो गई है. सिट्रोन बेसाल्ट की पोजीशन उसके प्रोडक्ट में सी3 एयरक्रॉस के ऊपर होगी.


सिट्रोन बेसाल्ट और सी3 एयरक्रॉस का डिजाइन


सिट्रोन बेसाल्ट के अभी केवल एक्सटीरियर की झलक दिखाई गई है. इसके अभी इंटीरियर के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. सिट्रोन बेसाल्ट को और बेहतर ढंग से समझने के लिए इसको सी3 एयरक्रॉस के सात कंपेयर करके समझा जा सकता है.


सी3 एयरक्रॉस का फ्रंट डिजाइन




फ्रंट डिजाइन में क्या है खास?


सिट्रोन की दोनों गाड़ियों का फ्रंट डिजाइन काफी कुछ एक जैसा है. लेकिन, सी 3 एयरक्रॉस के फ्रंट में हैलोजन यूनिट्स का इस्तेमाल किया गया है. वहीं बेसाल्ट में हेडलैम्प को स्मोक्ड-आउट इफेक्ट के साथ प्रोजेक्ट किया गया है.


गाड़ी का साइड प्रोफाइल


सिट्रोन के दोनों मॉडल के बॉडी पैनल्स भी काफी कुछ एक जैसे हैं, यहां तक कि फ्रंट डोर में भी काफी समानता है. इसके ग्लास हाउस को थोड़ा बड़ा रखा गया है. वहीं कार के दरवाजों में नीचे की तरफ क्लैडिंग को जोड़ा गया है. दोनों मॉडल्स में अलग-अलग तरह के अलॉय व्हील्स का प्रयोग किया गया है. दोनों गाड़ियों में एक जेसे पुल-टाइप डोर हैंडल्स लगाए गए हैं.


बेसाल्ट और सी3 एयरक्रॉस का रीयर डिजाइन


सिट्रोन के इन दोनों मॉडल का पीछे का हिस्सा रूफलाइन की वजह से बिल्कुल अलग है. सी 3 एयरक्रॉस में wraparound रीयर विंड स्क्रीन के साथ में अपराइट चेलीगेट दिया गया है और टिनी रीयर क्वार्टर विंडो भी इस मॉडल के बैक में है. वहीं बेसाल्ट में नेटबैक दिया है, जिसमें बूट लिड, बोनेट से थोड़ा लंबा नजर आता है.


सिट्रोन बेसाल्ट का रीयर लुक



ये भी पढ़ें


आज से महंगी हुईं इस कंपनी की गाड़ियां, नई कीमतें डालेंगी जेब पर बोझ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI